BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 मई, 2009 को 06:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप के लिए टीम की घोषणा
भारतीय टीम
पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है
इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाले ट्वेन्टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह की टीम में वापसी हुई है तो सुरेश रैना को भी टीम में शामिल किया गया है.

लेकिन पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा और श्रीसंत को टीम में जगह नहीं मिली है.

चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ.

टीम

15 सदस्यीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे जबकि वीरेंदर सहवाग उप कप्तान होंगे. इनके अलावा रवींद्र जडेजा और प्रज्ञान ओझा को भी टीम में शामिल किया गया है.

तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, इरफ़ान पठान और प्रवीण कुमार.

ट्वेन्टी-20 विश्व कप पाँच जून से शुरू हो रहा है. इस बार इस प्रतियोगिता की मेज़बानी इंग्लैंड कर रहा है. टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच 21 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

पहले ट्वेन्टी-20 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ़्रीका में वर्ष 2007 में हुआ था जिसका ख़िताब धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने जीता था.

भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ़ पठान, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा.

इससे जुड़ी ख़बरें
बंगलौर की लगातार तीसरी जीत
03 मई, 2009 | खेल की दुनिया
'थकान से नुक़सान तो ज़रूर होगा'
02 मई, 2009 | खेल की दुनिया
कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल
01 मई, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>