|
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में नमन ओझा के नाबाद 52 की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को सात विकेट से हरा दिया. बीस वर्षीय नमन ओझा ने सिर्फ़ 38 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और 15वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम 20 ओवर में 105 रन ही बना पाई थी. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा, "उन्होंने बहुत ही अच्छी बल्लेबाज़ी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. टीम भी बहुत अच्छी तरह से घुलमिल रही है. युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी बन रही है और यही आईपीएल का मकसद है." बंगलौर की पारी इससे पहले मैच की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन रॉयल चलैंजर्स बंगलौर के बल्लेबाज़ अमित सिंह और रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाए. जहाँ कैलिस केवल 10 रन बनाकर आउट हुए और एमएम पाटिल की गेंद पर एनके पटेल को कैच थमा बैठे, वहीं वसीम जाफ़र अमित की गेंद पर कार्सेलडाइन को कैच दे बैठे जब उनका व्यक्तिगत स्कोर आठ था. राजस्थान रॉयल्स का पहली विकेट 10 पर जाफ़र के रूप में गिरा और दूसरा कैलिस के रूप में 22 के स्कोर पर गिरा. फिर तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरु हो गया. उथप्पा 17 रनों पर जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू हुए तो द्रविड़ खाता ही नहीं खोल पाए जबकि कोहली को जडेजा की गेंद पर मॉर्केल ने 15 रनों पर लपक लिया. बाउचर को छह रनों पर जडेजा ने बोल्ड आउट किया तो वैन डर मर्व को अमित सिंह ने 15 हनों पर बोल्ड आउट किया. परीज़ दस रनों पर, पी कुमार सात रनों पर, विनय कुमार 12 रनों पर आउट हुए जबकि कुंबले शून्य पर नाबाद रहे. अमित सिंह ने 19 रन देकर चार विकेट, जडेजा ने 15 रनों पर तीन विकेट और पटेल और कार्सेलडाइन ने एक-एक विकेट लिया. राजस्थान की पारी उधर राजस्थान रॉयल्स के लिए ग्रैम स्मिथ ने 20 रन बनाए और कैलिस ने उन्हें बोल्ड आउट किया. नमन ओझा का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए. कार्सेलडाइन नौ रन बनाकर रन आउट हो गए. जहाँ राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट ग्रैम स्मिथ के रूप में 27 रन पर गिरा वहीं कार्सेलडाइन रन आउट हुए. यूसुफ़ पठान ने ओझा का बेहतरीन साथ दिया और 22 रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 43 रन जोड़े. यूसुफ़ पठान को प्रीज़ ने जाफ़र के हाथों कैच आउट कराया. रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||