|
डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स से हार चुकी डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए बुधवार का दिन मनोबल को फिर से मज़बूत करने वाला साबित हुआ. बुधवार को डेक्कन चार्जर्स ने एक रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस पर 19 रनों से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के इस 32वें मैच का खेल सेंचूरियन में खेला गया. बुधवार के मैच की शुरुआत में टॉस जीता डेक्कन चार्जर्स ने और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. आरजी शर्मा, वेणुगोपाल और गिलक्रिस्ट की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा था. पर मैच रोहित शर्मा के नाम रहा. न केवल अपनी टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित बल्कि उन्होंने चार विकेट लेकर हैट्रिक भी मारी. 145 रनों के इस लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम 126 पर ही सिमट गई और जीत के दो अंक डेक्कन चार्जर्स की झोली में गए. रोचक मुक़ाबला डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. पारी की शुरुआत की गिलक्रिस्ट और गिब्स ने. पर गिब्स ज़्यादा देर नहीं टिके और बिना खाता खोले ही कुलकर्णी की गेंद पर सचिन के हाथों लपक लिए गए. इसके बाद सुमन ने बल्ला संभाला और कुल 13 गेंदों में शानदार 20 रनों का योगदान देकर शाह के हाथों कैच हो गए.
तीसरा विकेट गिरा गिलक्रिस्ट का. गिलक्रिस्ट ने पारी को संभाला था, 29 गेंदों पर टिककर खेलते हुए 25 रन दिए थे पर राजे की गेंद के आगे उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद स्मिथ 16 और आर शर्मा शानदार 38 रनों का स्कोर देकर आउट हो गए. शर्मा ने दो चौकों और एक छक्का जड़कर 36 गेंदों पर 38 रन दिए. 20 ओवरों के खेल में कुल छह विकेट पर टीम ने 145 रनों का शानदार स्कोर खड़ा कर लिया था. कमज़ोर मुंबई मुंबई इंडियंस के सामने 145 रनों का स्कोर चुनौतीपूर्ण था पर ऐसा भी नहीं कि इसे भेदा न जा सके. ख़ासकर तब जब सचिन जैसे खिलाड़ी भी टीम में हों. सचिन और जयसूर्या ने टीम की कमान पिच पर संभाली. पर जयसूर्या पाँच और सचिन महज दो रन बनाकर ही वापस आ गए. इन दो दिग्गजों के गिरने के बाद आए खिलाड़ियों ने पारी को संभालने की कोशिश की. पर डूमिनी के अर्धशतक के बावजूद पारी मुंबई इंडियंस के हाथ से निकल गई. डूमिनी ने शानदार 52 रन तो शाह ने 29 रनों का अच्छा स्कोर देकर टीम को संभाला था पर बाकी के बल्लेबाज़ों ने निराश ही किया और टीम के हाथ से मैच निकल गया. आठ विकेट खोकर भी टीम केवल 126 रनों के आंकड़े पर ही सिमट गई और जीत का सेहरा डेक्कन चार्जर्स के सिर बंध गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता को पीटा05 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हराया05 मई, 2009 | खेल की दुनिया तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स: लगातार तीसरी जीत04 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||