|
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के मंगलवार को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स एलेवन पंजाब को 78 रनों से हरा दिया. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की यह चौथी जीत है. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में किंग्स एलेवन पंजाब आठ विकेट खोकर महज़ 133 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से पहली विकेट के लिए ग्रैम स्मिथ और नमन ओझा ने 135 रनों की साझेदारी निभाई. ओझा ने जहाँ 51 गेंदों में पाँच चौकों और पाँच छक्कों की मदद से शानदार 68 रन बनाए वहीं स्मिथ ने मात्र 44 गेंद खेलते हुए 77 रन बनाए. स्मिथ ने 12 चौके और एक छक्का जमाया. स्मिथ रमेश पोवार की एक गेंद को उछालने की कोशिश में पीयूष चावला के हाथों लपके गए. नमन ओझा को पीपी चावला ने काटीच के हाथों कैच आउट कराया आरए जडेजा ने 33 रनों का योगदान दिया. इस मैच में युसुफ़ पठान नहीं चल पाए और 12 रन बना कर आउट हो गए. राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट खोकर ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचा दिया. छाए रहे रॉयल्स
जहाँ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने अपना जौहर दिखाया वहीं मैच में किंग्स एलेवन पंजाब की कमर तोड़ने की कसर गेंदबाज़ों ने पूरी कर दी. किंग्स एलेवन पंजाब की तरफ़ से युवराज के अलावा कोई भी खिलाड़ी जम नहीं पाया. पंजाब की तरफ़ से कप्तान युवराज सिंह ने सबसे ज़्यादा 37 गेंदों में 48 रन बनाए. अपनी पारी में युवराज ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. पंजाब की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले इरफ़ान पठान रहे जो 19 रनों की स्कोर पर शेन वार्न की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स के अमित सिंह ने तीन विकेट लिए और शेन वार्न ने दो जबकि युसूफ़ पठान, त्रिवेदी और शेन हारवुड ने एक-एक विकेट लिए. मंगलवार का मैच पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा. ग्रैम स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||