|
चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्थान के लिए जंग रोचक हो गई है. हर मैच के बाद नई स्थिति बन जाती है. शनिवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इस मैच के पहले तक ये स्थान दिल्ली की टीम के पास था. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाए थे. राजस्थान की ओर से ग्रैम स्मिथ ने सर्वाधिक 30 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 27 और स्वप्निल असनोदकर ने 26 रनों की पारी खेली. पारी आख़िर में कप्तान शेन वॉर्न ने भी अपने हाथ दिखाए और 11 गेंद पर 21 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 140 रन ही बना पाई.
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने सधी हुई पारी खेली. हालाँकि मुरली विजय सिर्फ़ 10 रन और सुरेश रैना 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मैथ्यू हेडन और एस बद्रीनाथ ने अपने बल्ले का दम दिखाया. हेडन ने 48 रनों की शानदार पारी खेली तो बद्रीनाथ 59 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की टीम ने 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस तरह चेन्नई के 10 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर पहुँच गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़09 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर08 मई, 2009 | खेल की दुनिया हेडन की धमाकेदार पारी से चेन्नई जीता07 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत07 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को धोया06 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हराया05 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता को पीटा05 मई, 2009 | खेल की दुनिया विश्व कप के लिए टीम की घोषणा04 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||