|
पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के किम्बर्ले में खेले गए 36वें मैच में पंजाब किंग्स ने डेक्कन चार्जर्स को रोमांचक मुक़ाबले में तीन विकेट से हरा दिया. डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच विकेट पर 168 रन बनाए थे. मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 169 रन बनाकर मुक़ाबला जीत लिया. आख़िरी ओवर में जीत के लिए पंजाब किंग्स को आठ रनों की दरकार थी, लेकिन ब्रेट ली ने आर पी सिंह की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर दबाव काफ़ी हद तक कम कर दिया. ली ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए और नॉट आउट रहे. पंजाब किंग्स के हीरो रहे माहेला जयवर्धने और सलामी बल्लेबाज़ सनी सोहल. जयवर्धने ने 28 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली. जयवर्धन मुश्किल रन चुराने के फेर में रन आउट हुए. जयवर्धने को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. ओपनर सनी सोहल ने भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. कुमार संगकारा ने 25 और कप्तान युवराज सिंह ने 18 रन बनाए. साइमंड्स का जलवा आईपीएल में पहला मुक़ाबला खेल रहे एंड्रयू साइमंड्स ने अपने मिज़ाज के मुताबिक बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों पर करारे प्रहार किए. साइमंड्स उस वक़्त मैदान में उतरे थे जब डेक्कन चार्जस अपने तीन बल्लेबाज़ महज 70 के योग पर गंवा चुका था. साइमंड्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों और चार ज़ोरदार छक्कों की मदद से शानदार 60 रन बनाए और नॉट आउट रहे. वाई वेणुगोपाल राव ने साइमंड्स का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 25 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. वेणुगोपाल और साइमंड्स के बीच पाँचवें विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी हुई. इससे पूर्व, डेक्कन चार्जस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. एडम गिलक्रिस्ट और हर्शल गिब्ल की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 31 रन ही जोड़ सकी. गिलक्रिस्ट ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. हर्शल गिब्स ने 13 रन और टी एस सुमन ने 27 रन का योगदान दिया. रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके और नौ रन ही बना सके. पंजाब किंग्स के लिए ब्रेट ली, एस श्रीशांत, पीयुष चावला ने एक-एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर08 मई, 2009 | खेल की दुनिया हेडन की धमाकेदार पारी से चेन्नई जीता07 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर की लगातार तीसरी जीत03 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई ने दिल्ली की टीम को मात दी02 मई, 2009 | खेल की दुनिया युवराज के हैट्रिक पर बंगलौर भारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||