|
पीसीबी ने आईसीसी को नोटिस भेजा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है और उसे क़ानूनी नोटिस भी भेज दिया है. वजह है वर्ष 2011 के विश्व कप के मैचों की मेज़बानी छीनना. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान को भी विश्व कप की मेज़बानी करना था. लेकिन सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए आईसीसी ने पाकिस्तान में मैच न कराने का फ़ैसला किया. पीसीबी आईसीसी के इस फ़ैसले से नाराज़ है. क़ानूनी आधार पीसीबी अध्यक्ष एजाज़ बट ने कहा, "आईसीसी ने इस फ़ैसले से पहले हमसे कोई विचार-विमर्श नहीं किया. हमने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेजा है. हम नहीं समझते कि आईसीसी का फ़ैसला क़ानूनी आधार पर सही है." तीन मार्च को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम आते समय श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों पर बंदूकधारियों ने हमला किया था. इस हमले में श्रीलंका के सात खिलाड़ी घायल हुए थे. सुरक्षा कारणों से ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय सिरीज़ आबू धाबी में खेली गई. एजाज़ बट का कहना है कि भारत और श्रीलंका में भी सुरक्षा स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर आईसीसी ये कहती है कि सुरक्षा स्थिति के कारण उसे यह फ़ैसला करना पड़ा, तो भारत और श्रीलंका में भी सुरक्षा स्थिति ठीक नहीं है." पिछले साल नवंबर में भारत के मुंबई में हमला हुआ था, जिसमें 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. पीसीबी का कहना है कि असली स्थिति की समीक्षा के लिए अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता थी. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी से नाराज़ पाकिस्तान बोर्ड23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया नहीं होगा पाकिस्तान में विश्व कप17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हराया12 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया महिला विश्व कप इंग्लैंड के नाम22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया विश्व कप में भारत को तीसरा स्थान21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया मार्च में रिटायर हो जाएँगे बकनर23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप से हटा ज़िम्बाब्वे04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||