|
विश्व कप में भारत को तीसरा स्थान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर महिला विश्व कप क्रिकेट में तीसरा स्थान हासिल किया है. सिडनी के बैंक्सटाउन ओवल में तीसरे और चौथे स्थान के लिए यह मैच हुआ. बारिश से प्रभावित इस मैच को 46 ओवरों का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 44.4 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई.
भारतीय टीम ने 13 गेंद रहते सात विकेट के नुक़सान पर ही यह लक्ष्य हासिल किया. इस विश्व कप का फ़ाइनल मैच रविवार को न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सिर्फ़ 27 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे. इसी स्कोर पर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. मैच मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो ओवरों की संख्या घटाकर 46 कर दी गई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल कम नहीं हुई और एक समय उनका स्कोर था पाँच विकेट के नुक़सान पर 63 रन.
लेकिन कप्तान कैरेन रॉल्टन और लीज़ा स्थालेकर ने 60 रनों की अहम साझेदारी की और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 144 रन तक पहुँच सकी. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, प्रियंका रॉय, रुमेली धर और गौहर सुल्ताना ने दो-दो विकेट लिए. भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी साझेदारियाँ की और इस कारण 43.5 ओवर में ही उन्होंने लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से सुलक्षणा नाइक ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. रुमेली धर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. एक एन्य मैच में वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को हराकर पाँचवाँ स्थान हासिल किया. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं शतक बनाता हूँ, गिनता नहीं'20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया चुनाव ज़रूरी है या आईपीएल20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया चुनाव के बाद हों मैचः महाराष्ट्र पुलिस20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर ने बनाया 42वाँ शतक20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बांग्लादेश मैचों के लिए तैयार नहीं18 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल को लेकर अब भी असमंजस17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||