|
बांग्लादेश मैचों के लिए तैयार नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से सभी विदेशी खेल टीमों का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. सरकार ने कहा है कि वह पिछले महीने बांग्लादेश राइफ़ल्स (बीडीआर) के जवानों के विद्रोह से निबटने के बाद स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने में लगी है इसलिए विदेशी टीमों को सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती है. इस फ़ैसले का सबसे पहला असर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर पड़ेगा. इस महीने के अंत में होने वाला उसका दौरा अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. फ़ैसले का असर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे की तारीख़ें अभी तक घोषित नहीं की गई थीं. लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद से टीम के बांग्लादेश दौरे की तारीख़ों पर निर्णय होना बाक़ी था. बांग्लादेश के खेल मंत्री अहद अली सरकार ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने सभी विदेशी टीमों के दौरों को अभी रोक कर रखा है क्योंकि सभी सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान अभी बीडीआर जवानों की बग़ावत की जाँच और भगोड़े जवानों की तलाश पर लगा हुआ है. समाचार एजेंसी एएफ़पी से सरकार ने कहा, "सुरक्षा कारणों से हमने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दौरे को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है." उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियाँ पिछले महीने ढाका में हुई बग़ावत के भगोड़े जवानों की तलाश कर रही हैं, ऐसे में यह संभव नहीं है कि हम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को पुख़्ता सुरक्षा मुहैया करा सकें. फ़रवरी के अंत में बीडीआर के जवानों ने बग़ावत कर दी थी. इसमें करीब 140 लोग मारे गए थे. इसके बाद बीडीआर के करीब सौ बाग़ी जवानों को गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन अबी भी सैकड़ों जवान फ़रार हैं. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का बांग्लादेश में दो ट्वेंटी-20 मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने का कार्यक्रम था. निराश युनुस बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रबीद इमाम ने कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशासकों के साथ मिलकर नई तारीखें तय करने का प्रयास कर रहा है." पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान युनुस ख़ान ने कहा, "इस फ़ैसले से वे बहुत निराश हैं." समाचार एजेंसी एएफ़पी से उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब हमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली श्रृंखला के लिए अभ्यास की ज़रूरत थी यह एक बड़ा झटका है." उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लिए हमारी टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं जिन्हें हम मौका देना चाहते थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें विद्रोह में चरमपंथी संगठन का हाथ?12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस स्कॉटलैंडयार्ड और एफ़बीआई टीमें ढाका में11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विद्रोही जवानों को आम माफ़ी25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ढाका में जवानों का विद्रोह25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 'विद्रोह के दौरान 50 मारे गए'26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरपमंथ पर सहयोग का वादा09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस शेख हसीना ने शपथ ग्रहण की06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नतीजों को स्वीकार करे विपक्ष'31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||