BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2008 को 08:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'नतीजों को स्वीकार करे विपक्ष'
शेख हसीना
शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है
बांग्लादेश में सात साल बाद हुए आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली शेख हसीना ने विपक्ष से अपील की है कि वो इन नतीजों को स्वीकार करे.

हसीना ने आम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को देश की जीत बताया है.

शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेतृत्व वाले 14 दलों के गठबंधन ने इन चुनावों में नेशनल असेंबली की तीन सौ में से 260 से अधिक सीटें जीती हैं.

राजधानी ढाका में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शेख हसीना ने कहा कि वह सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

निष्पक्ष चुनाव

उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के फ़ैसले को स्वीकार करना चाहिए क्योंकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए हैं.

शेख हसीना ने अवामी लीग की जीत को कुप्रशासन पर अच्छे प्रशासन की और चरमपंथ पर शांति की जीत बताया.

शेख़ हसीना की चिर प्रतिद्वंदी और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने चुनाव परिणामों को अस्वीकार करते हुए इनमें धांधली का आरोप लगाया.

 विपक्ष को जनता के फ़ैसले को स्वीकार करना चाहिए क्योंकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए हैं
शेख हसीना, नेता अवामी लीग

उन्होंने कहा कि हम चुनाव में हुई धांधली की जानकारियाँ एकत्र कर रहे हैं. ख़ालिदा ने कहा कि इन जानकारयों को मीडिया और संबंधित अधिकारियों के सामने भी पेश किया जाएगा.

ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को इन चुनावों में केवल 31 सीटें ही मिली हैं.

स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि आम चुनाव के नतीजों में बांग्लादेश की जनता की भावना व्यापक रूप से प्रकट हुई है.

राष्ट्रमंडल देशों के पर्यवेक्षकों ने एक बयान में इन चुनावों को निष्पक्ष बताते हुए कहा कि इस चुनाव से देश में दो साल से सेना की मदद से चल रही कार्यकारी सरकार का अंत हुआ है.

इन पर्यवेक्षकों ने बांग्लादेश के नेताओं से अपील की कि वे समस्याओं से निपटने के लिए एकसाथ मिलकर काम करें.

बांग्लादेश में दो साल तक सेना की मदद से एक कार्यकारी सरकार ने सत्ता में थी.

बांग्लादेश (फ़ाईल फ़ोटो)आर्थिक संकट का प्रभाव
बांग्लादेश चुनावों में वैश्विक आर्थिक संकट का प्रभाव देखा जा रहा है.
शेख हसीनाशेख हसीना का सफ़र
अवामी लीग नेता शेख हसीना का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव भरा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शेख हसीना की पार्टी को बहुमत'
29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना की पार्टी को स्पष्ट बहुमत
30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>