BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 दिसंबर, 2008 को 23:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़ालिदा का चुनावों में 'धाँधली' का आरोप
ख़ालिदा ज़िया
ख़ालिदा ज़िया की पार्टी को इन चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा है
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने हार के बाद नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और कहा कि इनमें धांधली की गई.

राजधानी ढाका में पत्रकारों से बातचीत में ख़ालिदा ज़िया ने कहा,'' हमारी पुष्ट सूचना है कि अनेक मतदान केंद्रों पर धाँधली की गई.''

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे लोगों की आकांक्षा को नहीं दिखाते हैं.

ख़ालिदा ज़िया का कहना था,'' हम चुनाव नतीजों को अस्वीकार करते हैं.''

 हम धांधली की जानकारियाँ इकट्ठी कर रहे हैं और आगामी कुछ दिनों में उन्हें मीडिया और संबंधित अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे
ख़ालिदा ज़िया

उनका कहना था,'' हम धांधली की जानकारियाँ इकट्ठी कर रहे हैं और आगामी कुछ दिनों में उन्हें मीडिया और संबंधित अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे.''

ख़ालिया ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने 200 से अधिक मतदान केंद्रों में धांधली की शिकायत की है.

अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गुटों के संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए.

चुनावों की तारीफ़

इसके पहले चुनाव अधिकारियों ने अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना की रिकॉर्ड जीत की घोषणा की थी.

इन चुनावों की मीडिया, चुनाव पर्यवेक्षकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तारीफ़ की है.

शेख हसीना
शेख हसीना चुनाव नतीजों से उत्साहित हैं

बांग्लादेश के चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि अवामी लीग को संसद की कुल 300 सीटों में से 260 से भी ज़्यादा सीटें हासिल की हैं जो ज़बर्दस्त बहुमत है.

जबकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की ख़ालिदा ज़िया को 31 सीटों पर ही सफलता हासिल हो पाई है.

दो साल के सैनिक शासन समेत सात साल बाद हुए इन संसदीय चुनावों में भारी संख्या में मतदान हुआ था.

अवामी लीग की यह जीत देश की दोनों पार्टियों के बीच ज़ोर आजमाइश का नतीजा है. इससे पहले 2001 में हुए चुनाव में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की थी.

उल्लेखनीय है कि कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश में क़रीब 70 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

शेख हसीनाशेख हसीना का सफ़र
अवामी लीग नेता शेख हसीना का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव भरा रहा है.
शेख हसीना और ख़ालिदा ज़िया बांग्लादेश चुनाव
चुनाव प्रचार अपनी चरम पर है और राजधानी ढाका पोस्टरों से भरी पड़ी है.
बांग्लादेश में चुनावी पोस्टर सियासी दलों का ब्यौरा
बांग्लादेश के चार मुख्य राजनीतिक दलों का अपना-अपना रोचक इतिहास है.
अल्पसंख्यकों की कहनी
बांग्लादेश के हिंदुओं को संभावित चुनावी हिंसा का डर सता रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेख हसीना की पार्टी को स्पष्ट बहुमत
30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'शेख हसीना की पार्टी को बहुमत'
29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में इमरजेंसी हटाई गई
16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>