|
बांग्लादेश में दिसंबर में होंगे चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है. सेना के समर्थन से चल रही कार्यवाहक सरकार के प्रमुख ने टीवी पर दिए एक संदेश में इसकी घोषणा की है. कार्यवाहक सरकार के प्रमुख फ़ख़रूद्दीन अहमद ने कोई तारीख़ नहीं बताई है लेकिन कहा है कि साल के अंतिम महीने के तीसरे सप्ताह में लोग मतदान करेंगे. अपने टेलीविज़न संदेश में अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख़ की घोषणा बाद में करेगा. उन्होंने कहा, "इस घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की इन अटकलों पर विराम लग जाना चाहिए कि चुनाव कब होंगे." अहमद ने कहा कि 22 मई से राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें चुनाव संबंधी सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. पिछले वर्ष जनवरी महीने में बांग्लादेश में आम चुनाव होने थे लेकिन कार्यवाहक सरकार ने बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच चुनाव स्थगित कर दिए थे. कार्यवाहक सरकार के प्रमुख ने कहा था कि देश में भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था से निबटने के बाद ही आम चुनाव कराए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें शेख हसीना पर रिश्वत का मामला दर्ज02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में ख़ालिदा ज़िया गिरफ़्तार03 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शेख हसीना:सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में कई जगहों पर छापे24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश के छह शहरों में कर्फ़्यू जारी22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका में पुलिस-छात्र संघर्ष, दर्जनों घायल20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||