BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 फ़रवरी, 2009 को 14:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विद्रोही जवानों को आम माफ़ी
बांग्लादेश राइफ़ल्स के मुख्यालय के बाहर तैनात सैनिक
प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजेद ने विद्रोही जवानों को आम माफ़ी देने का प्रस्ताव दिया है

बांग्लादेश राइफ़ल्स के विद्रोही जवानों और प्रधनामंत्री शेख़ हसीना के बीच समझौता हो गया है.

प्रधानमंत्री ने इस संकट को ख़त्म करने के लिए बांग्लादेश राइफ़ल्स के विद्रोदी जवानों को आम माफ़ी देने का प्रस्ताव दिया है.

वहीं विद्रोही जवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शेख़ हसीना से ढाका स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात के बाद कहा, "हम हथियार डाल देंगे और बंधक बनाए गए सेना के अधिकारियों को भी रिहा कर देंगे."

शेख़ हसीना ने विद्रोही जवानों के वेतन और काम के वातावरण पर गंभीरता से विचार करने का भी आश्वासन दिया है.

राजधानी ढाका में बांग्लादेश राइफ़ल्स के मुख्यालय पर जवानों ने बुधवार सुबह विद्रोह कर दिया था. मुख्यालय में सेना और बांग्लादेश राफ़ल्स के जवानों के बीच भीषण गोलीबारी हुई.

गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति मारा गया और कम से कम छह लोगों के घायल होने की ख़बर है.

 हम हथियार डाल देंगे और बंधक बनाए गए सेना के अधिकारियों को भी रिहा कर देंगे
बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवान

बांग्लादेश राफ़ल्स देश की सीमाओं की रक्षा के लिए ज़िम्मेदार है.

अधिकारियों के मुताबिक़ गोलीबारी बुधवार सुबह शुरू हुई. बांग्लादेश राइफ़ल्स के एक जवान को मेगाफ़ोन पर अपने साथियों को इन शब्दों में संबोधित करते हुए सुना गया - ' सेना के साथ किसी भी ज़रिए से लड़ाई करें.'

विद्रोह की इस घटना के बाद ढाका में दुकानें बंद करा दी गईं और सड़कों पर लोगों के चलने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी गई.

तख़्तापलट की कोशिश नहीं

ढाका में घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी के संवाददाता मार्क डम्मेट के मुताबिक़ ऐसा कोई संकेत नहीं हैं कि इस घटना को तख़्तापलट की कोशिश माना जाए.

ग़ौरतलब है कि एक ही दिन पहले प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने बांग्लादेश राइफ़ल्स के मुख्यालय का दौरा किया था और कुछ जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया था.

स्थानीय मीडिया में इन जवानों के वेतन और काम करने के वातारण से असंतुष्ट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

बीबीसी संवाददाता मार्क डम्मेट के अनुसार एक विद्रोही जवान को मेगाफ़ोन पर ये कहते सुना गया, "भाइयों, हमें एक साथ रहना है. सेना भीतर आने की कोशिश कर रही है और हमें उसे किसी भी उपलब्ध ज़रिए से रोकना है."

ढाका में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि एक नागिरक मारा गया है और कम से कम छह घायल हुए हैं. फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि घायलों में से कोई सैनिक है या नहीं.

ऐसी ख़बरें भी मिली हैं कि एक हेलिकॉप्टर जो मुख्यालय के परिसर के ऊपर उड़ान भर रहा था, उस पर भी गोलीबारी की गई.

कुछ समाचार एजेंसियों के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक होने वाली थी.

शेख हसीनाशेख हसीना का सफ़र
अवामी लीग नेता शेख हसीना का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव भरा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ढाका में जवानों का विद्रोह
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में नौका डूबी, कई मरे
19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
चरपमंथ पर सहयोग का वादा
09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना ने शपथ ग्रहण की
06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'शेख हसीना की पार्टी को बहुमत'
29 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>