|
बांग्लादेश में नौका डूबी, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में पुलिस का कहना है कि 60 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नौका एक मालवाहक नौका से टकराकर डूब गई है. इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. पुलिस के अनुसार गोताखोरों को एक महिला का शव मिला है जबकि कई लोग तैर कर किनारे पहुँच गए. दुर्घटना दक्षिणी बांग्लादेश के कीर्तनखोला नदी में सुबह के वक़्त हुई जब वहाँ घना कोहरा था. यह जगह राजधानी ढाका से 170 किलोमीटर दूर बारिसाल ज़िले में है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पुलिस ने मालवाहक नौका को कब्ज़े में ले लिया है और चालक दल के दो सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाएँ आम सी बात हैं क्योंकि एक तो नौकाओं के लिए न तो सुरक्षा के प्रबंध किए जाते हैं और न यात्रियों की संख्या पर ध्यान दिया जाता है. ज़्यादातर दुर्घटनाओं में पाया गया कि नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में नाव डूबने से 32 की मौत13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बारामूला में नाव डूबी, 22 बच्चे मरे30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका दुर्घटना, 37 मौतों की पुष्टि17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका हादसा, मृतक संख्या 11621 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||