BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 07:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में नाव डूबने से 32 की मौत
शोकाकुल परिवारजन
बांग्लादेश में हर साल होने वाली नौका दुर्घटनाओं में अनेक लोग मारे जाते हैं
उत्तरी बांग्लादेश में आए तूफ़ान के दौरान एक नाव के डूबने से कम से कम 32 लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि इस नाव में सवार क़रीब 150 लोग सवार थे.

अधिकारियों का कहना है कि कोई 50 लोग लापता हैं.

दुर्घटना राजधानी ढाका से 180 किलोमीटर दूर घोराउतुरा नदी में हुई.

रिपोर्टों के अनुसार 25 यात्री तैर कर किनारे पर आ गए जबकि अन्य लोग डूबी हुई नौका में फँसे रह गए.

स्थानीय अधिकारी सुलतान अहमद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि सोमवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद से नाव में सवार क़रीब 50 लोग लापता हैं.

उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोगों के शव नौका में फँसे होने की आशंका है.

बांग्लादेश में नौका डूबने की घटनाएँ होती ही रहती हैं जिसका दोष असुरक्षित और पुरानी होती नौकाओं और उनमें क्षमता से अधिक सवारियों पर लगाया जाता है.

सुरक्षा उपाय

पिछली फ़रवरी में भी एक नाव ढाका के पास बड़ी गंगा नदी में एक जहाज़ से टकराने की वजह से डूब गई थी जिसमें 39 लोग मारे गए थे.

नौका की सुरक्षा पर आधारित एक अध्ययन में कहा गया है कि बांग्लादेश में करीब 20 हज़ार मालवाहक और यात्रीवाहक जहाज़ चलते हैं.

इनमें से आधे जहाज़ सुरक्षा नियमों की साधारण शर्तों का पालन नहीं करते और क़ानूनी तौर पर नियत कोटे से ज़्यादा संख्या में यात्रियों को ले जाते हैं.

इस अध्ययन में सरकार से तटरक्षकों की संख्या बढ़ाने, नदी के ख़तरनाक स्थानों की पहचान करने, रजिस्ट्रेशन के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने और नौकाचालकों और उनके साथियों को ट्रेनिंग देने की सिफ़ारिश की गई है.

सरकार ने कहा है कि जलपोतों पर सुरक्षा स्थितियों को सुधारने के उपाय किये जा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेशः 2300 मरे, लाखों प्रभावित
18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बंगलादेश पर मंडराता 'ख़तरा'
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में तूफ़ान से अनेक लापता
23 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नाव दुर्घटना में अनेक हताहत
19 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
तूफ़ान के बाद दो हज़ार लोग लापता
24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान, 63 मरे
20 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>