|
बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान, 63 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगाल की खाड़ी में आए तूफ़ान से बांग्लादेश और भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में कम से कम 63 लोग मारे गए हैं और सैंकड़ों अन्य लापता हैं. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि अब तक सुंदरवन डेल्टा इलाक़े से 20 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उधर बांग्लादेश में मछली पकड़ने समुद्र में निकले कई मछुआरे तूफ़ान की चपेट में आ गए उनके नाव डूब गए. अधिकारियों का कहना है कि 12 मछुआरों के शव निकाले जा चुके हैं. ढ़ाका स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अधिकतर मछुआरे बिना रेडियो उपकरण लिए समुद्र में जाते हैं, इसलिए उनसे संपर्क नहीं बनाया जा सकता. तबाही पश्चिम बंगाल के अधिकारियों का कहना है कि तूफ़ान बुधवार तड़के तटीय इलाक़ों में पहुँचा. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रोशनी सेन ने बताया कि कच्चे मकानों के नीचे दब कर 13 लोगों की मौत हो गई. सुंदरवन के विकास का कामकाज देख रहे मंत्री कांति गांगुली ने कहा कि लगभग 400 छोटे नाव लापता हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से बुनियादी संरचना प्रभावित हुई है और फ़सलों को भी नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीमनगर ज़िला सेबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहाँ 15 लोग मारे गए हैं. करीमनगर शहर का लगभग 80 फ़ीसदी हिस्सा जलमग्न हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी के उपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से लगातार बारिश हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु में समुद्री तूफ़ान की आशंका19 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तूफ़ान टला, भारी बारिश की आशंका10 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आँध्र में हालात अब भी ख़राब23 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में एक हज़ार मछुआरे लापता20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में बारिश और बाढ़ का क़हर20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||