BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 सितंबर, 2005 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आँध्र में हालात अब भी ख़राब
आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत शिविर
अनेक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में भीषण बारिश और तूफ़ान से आई बाढ़ के प्रभावितों को हेलीकॉप्टर और नावों के ज़रिए, खाना, पानी और दवाइयाँ पहुँचाई जा रही हैं.

हालाँकि बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है लेकिन अब भी बहुत से ऐसे गाँव हैं जहाँ पहुँचना मुश्किल हो रहा है.

राज्य सरकार ने सभी प्रभावित ज़िलों में राहत शिविर बनाए हैं जिनमें क़रीब डेढ़ लाख लोग रहे रहे हैं.

राज्य के व्यावसायिक केंद्र विजयवाड़ा में स्थिति अब भी बहुत ख़राब है क्योंकि शहर का बड़ा हिस्सा अब भी पानी में डूबा हुआ है.

मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित सात ज़िलों में हालात में कुछ सुधार हो रहा है. बारिश रुकने से गोदावरी नदी का जल स्तर भी नीचे आ रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ से मारे गए लोगों की संख्या 74 हो गई है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद कोई महामारी नहीं फैले, इसके लिए अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि पानी की सफ़ाई की जा रही है और हर राहत शिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ मुहैया कराई जा रही हैं.

66महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
66मुंबई में बारिश का क़हर
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>