|
आँध्र में हालात अब भी ख़राब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में भीषण बारिश और तूफ़ान से आई बाढ़ के प्रभावितों को हेलीकॉप्टर और नावों के ज़रिए, खाना, पानी और दवाइयाँ पहुँचाई जा रही हैं. हालाँकि बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है लेकिन अब भी बहुत से ऐसे गाँव हैं जहाँ पहुँचना मुश्किल हो रहा है. राज्य सरकार ने सभी प्रभावित ज़िलों में राहत शिविर बनाए हैं जिनमें क़रीब डेढ़ लाख लोग रहे रहे हैं. राज्य के व्यावसायिक केंद्र विजयवाड़ा में स्थिति अब भी बहुत ख़राब है क्योंकि शहर का बड़ा हिस्सा अब भी पानी में डूबा हुआ है. मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित सात ज़िलों में हालात में कुछ सुधार हो रहा है. बारिश रुकने से गोदावरी नदी का जल स्तर भी नीचे आ रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ से मारे गए लोगों की संख्या 74 हो गई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद कोई महामारी नहीं फैले, इसके लिए अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि पानी की सफ़ाई की जा रही है और हर राहत शिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ मुहैया कराई जा रही हैं. |
सुर्ख़ियो में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||