BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 दिसंबर, 2005 को 16:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु में समुद्री तूफ़ान की आशंका
तमिलनाडु के लोग पिछले एक महीने में दो बार तूफ़ान को झेल चुके हैं
तमिलनाडु में समुद्री तूफ़ान की आशंका को देखते हुए तटीय ज़िलों के निचले इलाक़ों को खाली कराया जा रहा है.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके मंगलवार शाम तक तमिलनाडु के तट पर पहुँचने की आशंका है.

तूफ़ान चेतावनी केंद्र के प्रमुख डॉ. रमनन ने बीबीसी हिंदी सेवा को बताया कि हवा के कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को नागपट्टनम से 300 किलोमीटर दूर केंद्रित था.

उन्होंने कहा कि इस स्थिति में तूफ़ान के पैदा होने की आशंका है.

अधिकारियों के अनुसार तटीय इलाक़ों से 50 हज़ार लोगों को सुरक्षित इलाक़ो में पहुँचा दिया गया है.

इसी के साथ राजधानी चेन्नई और कडलूर, कांचीपुरम और तिरुवल्लवर ज़िलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.

राज्य में पिछले एक महीने के दौरान दो बार समुद्री तूफ़ान की तबाही झेल चुका है.

तमिलनाडु के कुल 30 में से 28 ज़िलों में इस साल औसत से ज़्यादा बारिश हुई है.

अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर से लेकर अब तक चेन्नई में 203 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि आमतौर पर इस अवधि में औसत 70 सेंटीमीटर बारिश हुआ करती थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
तूफ़ान टला, भारी बारिश की आशंका
10 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'फ़ानूस' के कारण भारी बारिश की आशंका
09 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तमिलनाडु में तेज़ बारिश का क़हर
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>