BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 दिसंबर, 2005 को 20:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु में तेज़ बारिश का क़हर
बारिश
चेन्नई में बारिश का पानी घुटनों तक भरा हुआ है
तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से सत्तर हज़ार से अधिक लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा है.

राजधानी चेन्नई की हालत काफ़ी बुरी है, शहर के ज़्यादातर हिस्सों में पानी भरा हुआ है.

कई दिनों की भारी बारिश की वजह से कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन संपत्ति का बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया है और लोगों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पर्याप्त सहायता दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारी बारिश की वजह से 75 हज़ार से अधिक लोगों को उनके घरों से हटाकर 140 शिविरों में रखना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को तब तक सरकार की तरफ़ से भोजन दिया जाएगा जब तक ये अपने घर वापस नहीं लौट जाते.

चेन्नई के दक्षिणी हिस्से में घरों में पानी भर गया है, कच्चे मकान तो रहने लायक़ हालत में नहीं हैं लेकिन पक्के मकानों में घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है.

पीने के साफ़ पानी की समस्या बढ़ गई है और कई इलाक़ों में बिजली नहीं है.

राज्य सरकार ने कई राहत केंद्र बनाए हैं जिनके ज़रिए लोगों को खाने के पैकेट बाँटे जा रहे हैं.

चेन्नई और आसपास के इलाक़ों में पिछले कुछ दिनों की तेज़ बारिश की वजह बाज़ नाम का एक समुद्री तूफ़ान है.

तेज़ बारिश की वजह से चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों का खेल भी नहीं हो सका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारी बारिश से बेहाल बंगलौर
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत
24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आंध्र में बारिश और बाढ़ से 58 की मौत
21 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>