BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 सितंबर, 2005 को 06:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत
गुजरात में बारिश
भारी बारिश के बाद गुजरात में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है
गुजरात के अनेक हिस्सों में भारी बारिश के बाद सरकार ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि पिछले 48 घंटों में भारी बारिश से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है.

ग़ौरतलब है कि गुजरात के 25 में से 22 ज़िलों में भारी बारिश हुई है.

गुजरात सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद काम पर आने को कहा है ताकि किसी भी संकट की स्थिति से निपटा जा सके.

अधिकारियों का कहना है कि पंचमहल और भावनगर ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.

इन दोनों ज़िलों के एक हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि वडोदरा ज़िले में विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सौराष्ट्र और कच्छ के इलाक़ों में भारी बारिश हो सकती है.

इस साल जुलाई में आई बाढ़ से वडोदरा ज़िला सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. इस दौरान आई बाढ़ के कारण 200 लोगों की जानें गईं थीं.

दक्षिण भी प्रभावित

इधर पिछले कुछ दिनों में भारत के दक्षिणी हिस्से आंध्र प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई थी.

गुजरात में बारिश
गुजरात में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है

इस बारिश और बाढ़ की वजह से लगभग पौने तीन लाख एकड़ ज़मीन पर खड़ी फ़सलों को भी ज़बर्दस्त नुक़सान हुआ है.

वैसे मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार वहाँ स्थिति बेहतर हो रही है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार आंध्र प्रदेश के 10 ज़िलों में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था.

अनेक स्थानों पर रेल पटरियाँ पानी में डूब जाने के कारण सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

66महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
66मुंबई में बारिश का क़हर
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>