|
तूफ़ान टला, भारी बारिश की आशंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में तमिलनाडु में पहुँचा समुद्री तूफ़ान फ़ानूस कमज़ोर पड़ गया है. लेकिन अगले दो दिनों में राज्य में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. प्रशासन की ओर से समुद्री तूफ़ान की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में जाने को कह दिया गया था. अनुसार मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी थी. लेकिन शनिवार को जब फ़ानूस तमिलनाडु पहुँचा तो उसका ज़ोर बहुत कम रह गया था. हालाँकि मौसम विभाग का कहना है कि तूफ़ान के कमज़ोर पड़ने के बावजूद दक्षिणी तमिलनाडु में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर कडलूर ज़िले पर पड़ सकता है. तूफ़ान के असर वाले इलाक़ों में तेज़ हवाएँ चल रही हैं. तमिलनाडु को इस सप्ताह दूसरी बार तूफ़ान का सामना करना पड़ रहा है. इसी सप्ताह तूफ़ान बाज़ के साथ आई भारी बारिश के चलते राज्य में लगभग दो लाख लोग बेघर हो चुके हैं. सरकार ने पूरे राज्य में सौ से ज़्यादा राहत शिविर खोले हैं. इस साल तूफ़ान और बारिश से भारत में 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में बारिश और बाढ़ से 58 की मौत21 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में एक हज़ार मछुआरे लापता20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में बारिश और बाढ़ का क़हर20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||