|
नहीं होगा पाकिस्तान में विश्व कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान को 2011 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में किसी भी मैच के आयोजन से वंचित कर दिया गया है. पाकिस्तान में सुरक्षा की अनिश्चितताओं को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने दुबई में कहा,“ये दुर्भाग्यपूर्ण फ़ैसला है लेकिन हमारी प्राथमिकता मैच का सुरक्षित और सफल आयोजन है.” उन्होंने दुबई में आईसीसी की बैठ में कहा कि हमें ये फ़ैसला पाकिस्तान की ‘अनिश्चित राजनीतिक परिस्थिति’ के मद्देनज़र लेना पड़ा है. 2011 का क्रिकेट विश्व कप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में होने वाला था. पाकिस्तान में विश्व कप के कुल 16 मैच खेले जाने थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज़ बट ने आईसीसी के इस फ़ैसले पर अफ़सोस जताया. उन्होंने कहा,“यह एक निराश करने वाला फ़ैसला है लेकिन क्या किया जाए लाहौर हमले के बाद कोई भी पाकिस्तान में खेलना नहीं चाहता.” तीन मार्च को लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था जिसमें सहायक कोच समेत सात श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए थे. श्रीलंकाई टीम की बस पर होने वाले हमले में आठ पाकिस्तानी भी मारे गए थे. आईसीसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में 2011 तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच होने की उम्मीद नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें लाहौर हमले ने बदल दी है सोच: संगकारा25 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'क्रिकेट का अस्तित्व ख़तरे में....'03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाक दौरे को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई20 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||