|
लाहौर हमले ने बदल दी है सोच: संगकारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि पाकिस्तान में उनकी टीम पर हुए हमले ने किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के खिलाड़ियों के नज़रिए को बदल दिया है. बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में संगकारा ने कहा कि खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते हैं और उसके बाद अपने परिवार से उस पर चर्चा करते हैं. पाकिस्तान के शहर लाहौर में इसी महीने की तीन तारीख़ को श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले में सात खिलाड़ी और टीम के एक ब्रितानी सहायक घायल हो गए थे. यह हमला उस समय हुआ जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलने अपने होटल से गद्दाफ़ी स्टेडियम जा रही थी. चमत्कार संगकारा का मानना है कि यह कोई चमत्कार ही था कि लाहौर में उनकी टीम को ले जा रही बस पर हुए हमले में कोई खिलाड़ी मारा नहीं गया. इस हमले में थिलन समरवीरा को बाएँ पैर में गोली लगी थी जबकि संगकारा और अन्य खिलाड़ियों को हल्की चोटें आई थीं. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा का मानना है कि इस हमले ने खेल से जुड़े सुरक्षा के पहलू को हमेशा के लिए बदल दिया है. उनका मानना है कि किसी दौरे पर जाने का फ़ैसला अब राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से अधिक खिलाड़ी करेंगे. संगकारा मानते हैं, "हम सुरक्षा का मामला देखें तो अब यह व्यक्तिगत स्तर पर अधिक तय किया जाएगा." पाकिस्तान में खेलेंगे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), जो अब भारत के बाहर आयोजित होने जा रही है, उसके सवाल पर संगकारा ने कहा कि इस बार का माहौल भारत या एशिया के किसी अन्य देश जैसा नहीं होगा. भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करने के सवाल पर संगकारा ने कहा कि वे वहाँ खेलना पसंद करेंगे और उनके खिलाड़ी भी सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता होने पर वहाँ का दौरा करना पसंद करेंगे. पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हुए हमले पर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा था कि खिलाड़ी कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. चरमपंथी उन्हें कहीं भी निशाना बना सकते हैं. आईसीसी के प्रमुख हारून लॉरगेट ने कहा था कि लाहौर हमले ने खेलों का परिदृश्य ही बदल दिया है. भारत समेत दुनिया में क्रिकेट खेलने वाले देशों के अलावा अन्य देशों ने भी इस हमले के निंदा की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया संगकारा श्रीलंका के नए कप्तान12 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया जयसूर्या के बाद संगकारा भी लौटे31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया संगकारा की सेंचुरी, श्रीलंका को बढ़त09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||