|
संगकारा की सेंचुरी, श्रीलंका को बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन कुमार संगकारा के शानदार नाबाद शतक के बूते श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ पहली पारी में दो रन की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे और निर्णायक टेस्ट में मेज़बान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 251 रन बनाए. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा ने धैर्य और समझबूझ से खेलते हुए 107 रन की बेहतरीन पारी खेली और अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. संगकारा ने 226 गेंदों का सामना किया है और अपनी शतकीय पारी में 11 चौके जमाए हैं. पहले दिन धम्मिका प्रसाद की तेज़ गेंदबाज़ी और अजंता मेंडिस की फिरकी के आगे भारतीय पारी 249 पर सिमट गई थी. जुझारू पारियां श्रीलंका ने शनिवार सुबह कल के स्कोर एक विकेट पर 14 रन से आगे खेलना शुरू किया.
भोजनावकाश से पहले भारतीय गेंदबाज़ों को एक ही सफलता माइकल वान्डोर्ट के रूप में मिली. इसके बाद नाइट वाचमैन चमिंडा वास और संगकारा ने मेहमान गेंदबाज़ों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. भोजनावकाश के बाद ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और वास को 47 रन पर वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया. हरभजन ने कप्तान माहेला जयवर्धने को भी जमने का मौका नहीं दिया और दो रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. तिलन समरवीरा और तिलकरत्ने दिलशान ने भी संगकारा का अच्छा साथ दिया. समरवीरा ने ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट होने से पहले 35 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि दिलशान ने कुंबले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 23 रन बनाए. भारत की तरफ से हरभजन और ज़हीर को दो-दो विकेट मिले, जबकि ईशांत शर्मा और कुंबले को एक-एक सफलता हासिल हुई. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का ये आखिरी मैच है. पहला टेस्ट श्रीलंका ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने ज़ोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम को रास नहीं आ रहा रेफ़रल09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विवादों से उबर गया हूँ: हरभजन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर अशोक मनकड का निधन01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||