|
जयसूर्या के बाद संगकारा भी लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो में दूसरे वनडे में भारत से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तीन विकेट गँवा दिए हैं. सनत जयसूर्या के बाद कुमार संगकारा भी आउट हो गए हैं. भारत के लिए तीनों विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए. सबसे पहले ज़हीर ख़ान ने तिलकरत्ने दिलशान को पैवेलियन की राह दिखाई. फिर ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार ने श्रीलंका को एक-एक झटका दिया. प्रवीण कुमार ने संगकारा को पहली स्लिप में सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराया. संगकारा सिर्फ़ चार रन ही बना सके. श्रीलंका का तीसरा विकेट 36 रन के योग पर गिरा. इससे पूर्व, दिलशान को ज़हीर ख़ान ने ईशांत शर्मा के हाथों कैच कराकर शुरुआती झटका दिया था. दिलशान सिर्फ़ आठ रन ही बना सके थे. दिलशान का विकेट तीसरे ओवर में गिरा. दिलशान के आउट होने के समय मेज़बान टीम का स्कोर महज 15 रन था. जयसूर्या को ईशांत शर्मा ने प्रज्ञान ओझा के हाथों थर्ड मैन पर कैच कराया. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ जयसूर्या ने 24 गेंदों पर 17 रन बनाए. उनका विकेट 33 रन के योग पर गिरा. श्रीलंका की ओर से कंदाबे और कप्तान महेला जयवर्धने क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय पारी भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 256 रन बनाए हैं. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम ने आखिरी ओवरों में कुछ लड़खड़ाहट दिखाई. मेहमान टीम के नौ बल्लेबाज़ पैवेलियन लौटे. भारत की तरफ़ से युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 88 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें कुलशेखरा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. साथ ही युवराज ने चौथे विकेट के लिए 85 रन की अहम साझेदारी भी की. रैना को तिलकरत्ने दिलशान ने कापूगेदरा की गेंद पर कैच किया. रैना ने 43 गेंदों पर 29 रन बनाए. उनका विकेट 168 के योग पर गिरा. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में मेहमान टीम को सचिन के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. सचिन सिर्फ़ छह रन ही बना सके. उन्हें तेज़ गेंदबाज़ कुलशेखरा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाज़ों ने मेहमान टीम के गेंदबाज़ों की अच्छी खबर ली. बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे वीरेंद्र सहवाग बदक़िस्मत रहे और एक मुश्किल रन चुराने के फेर में रन आउट हो गए. सहवाग ने अपने अंदाज़ के मुताबिक 26 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके जमाए. सहवाग का विकेट 83 रन के योग पर गिरा. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए युवराज सिंह के साथ 21 रन जोड़े. सहवाग और बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के विकेट थोड़े अंतराल में गिरे. गंभीर को फरवेज़ महरुफ़ ने विकेट के पीछे कुमार संगकारा के हाथों कैच कराया. गंभीर अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे थे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए. युवराज की विदाई के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान ने ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली. दोनों ने कमज़ोर गेंदों पर प्रहार किए और स्कोर को आगे बढ़ाया. यूसुफ़ पठान रन आउट हुए. उन्होंने 21 रन बनाए, जबकि धोनी 23 रन की पारी खेलकर विकेट के पीछे लपके गए. श्रीलंका की तरफ़ से अंजता मेंडिस, फ़रवेज़ महरूफ़ और कुलशेखरा ने दो-दो विकेट लिए. भारत ने दांबुला में पहला वनडे मुक़ाबला छह विकेट से जीता था और पाँच मैंचों की सिरीज़ में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. वीरेंद्र सहवाग को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है, जबकि गेंदबाज़ी विभाग में प्रवीण कुमार ने मुनाफ़ पटेल की जगह ली है. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-पाक तनातनी का फ़ायदा श्रीलंका को13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा 26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||