|
दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रजत भाटिया की शानदार गेंदबाज़ी के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के मुक़ाबले में डेक्कन चार्जर्स को 12 रनों से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली. टॉस जीत कर डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया लेकिन ये सही साबित नहीं हुआ. दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित बीस ओवरों में 173 रन बनाए जिसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स की पूरी टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई. डेयरडेविल्स की ओर से चार विकेट चटकाने वाले रजत भाटिया को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. पहले गिलक्रिस्ट का धमाल और उसके बाद एंड्र्यू साइमंड्स का कमाल ही हैदराबाद को जीत दिलाने में काफ़ी लग रहा था लेकिन आख़िरी कुछ ओवरों में आशीष नेहरा और रजत भाटिया की कसी हुई गेंदबाज़ी ने पासा पलट दिया. ओपनर टी सुमन का विकेट तीसरे ओवर में गिरा. उस समय गिलक्रिस्ट शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे. सुमन के बाद वॉर्नर भी सस्ते में चलते बने लेकिन उसके बाद आर तेजा ने गिली का साथ दिया. दोनों पारी को 86 तक ले गए. तभी गिलक्रिस्ट 64 के निजी स्कोर पर प्रदीप सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर तेजा को नैन्स ने आउट कर दिया. अगले ही ओवर में साइमंड्स भी बोल्ड हो गए. भाटिया की इस एक विकेट ने मैच पलट दिया. डेयरडेविल्स की पारी इससे पहले एबी डीविलियर्स और दिनेश कार्तिक की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 173 रन बनाए.
शुरुआत ख़राब रही और दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर आउट हो गए लेकिन तिलकरत्ने दिलशान ने छोर संभाला. दिलशान ने 18 गेंदों पर 37 रन की तेज़ पारी खेलकर अपना विकेट खो दिया. उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा दिया. दिलशान के काम को डीविलियर्स ने आगे बढ़ाया. इस बीच गंभीर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. टीम में वापसी कर रहे कप्तान वीरेंदर सहवाग फिर नहीं चल पाए और महज 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. डीविलियर्स ने 36 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली. उनके काम को आगे बढ़ाया दिनेश कार्तिक ने. उन्होंने 23 गेंदों पर 44 रन बना डाले जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. हैदराबाद के लिए चामिंडा वास और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की करारी हार11 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया पीसीबी ने आईसीसी को नोटिस भेजा09 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़09 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर09 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||