|
नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का सिलसिसा जारी है. कोलकाता को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने छह विकेट से हरा दिया है. कोलकाता की ओर से कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम की अच्छी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी, क्योंकि बंगलौर के खिलाड़ी रॉस टेलर की शानदार बल्लेबाज़ी ने कोलकाता की जीत के सपने पर पानी फेर दिया. मंगलवार को सेंचूरियन में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 19 ओवर दो गेंदों में चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. सबसे नीचे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता की ख़राब शुरुआत हुई क्योंकि सौरव गांगुली सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर महज़ 13 रन था. दूसरा विकेट भी जल्दी गिर गया और एएन घोष सात रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर 21 रन था. लेकिन उसके बाद हसी और मैक्कलम ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े.
हसी ने टीम के स्कोर में जहाँ 43 रन जोड़े. वहीं मैथ्यूज़ ने 16 और डब्ल्यूपी साहा ने 10 रन बनाए. ब्रैंडन मैक्कलम ने 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए और वह नॉट आउट रहे. इसके जवाब में बंगलौर ने शानदार शुरूआत की और उनकी सलामी जोड़ी ने 58 रन जोड़े. उस समय तक ज्याक कालिस टीम के स्कोर में 32 रन जोड़ चुके थे. लेकिन दूसरा विकेट जल्दी गिर गया, उस समय टीम का स्कोर 63 रन था. उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज़ जेसी राइडर ने 22 रन बनाए. इसके बाद उथप्पा मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 74 रन था. लेकिन उसके बाद रॉस टेलर ने शानदार पारी खेली और 33 गेंदों में धुआँधार 81 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने जीत हासिल की. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मुरली कार्तिक ने दो और मेंडिस और अगरकर ने एक-एक विकेट लिया. आईपीएल की अंक तालिका में शाहरुख़ ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अब भी सबसे नीचे है. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता को पीटा05 मई, 2009 | खेल की दुनिया जीत को तरसते कोलकाता की फिर हार03 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान-मुंबई और कोलकाता-पंजाब21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||