BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 मई, 2009 को 11:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी
भारतीय क्रिकेट का लोगो
भारत की ओर से क्रिकेट को शामिल करने पर काफ़ी ज़ोर रहा है
सोलहवें एशियाई खेलों में क्रिकेट को अधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. इस तरह पहली बार क्रिकेट इन खेलों में शामिल होगा.

यह फ़ैसला कुवैत में एशियाई ओलंपिक परिषद की महासभा में किया गया.

16वें एशियाई खेलों का आयोजन चीन के शहर ग्वांगज़ू में होना है, जो कि 12 से 27 नवंबर 2010 के बीच खेला जाएगा.

इस घोषणा के बाद महिला और पुरूष दोनों क्रिकेट टीमें एशियाई खेलों में हिस्सा ले सकेंगी.

एशियाई खेलों के दौरान क्रिकेट ट्वेन्टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा.

इसके लिए चार एशियाई टीमें भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका को शामिल किया जाएगा और मेज़बान चीन ख़ुदबख़ुद शामिल रहेगी.

तीन अन्य देश भी इस मुक़ाबले में उतर सकेंगे मगर उन्हें इसके लिए क्वालिफ़ाइंग मैच खेलने पड़ेंगे.

अगुवा टीम

 ये एक बड़ी प्रतियोगिता होने जा रही है, एशिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रही चारों टीमों ने वादा किया है कि वो अपनी बेहतरीन टीम एशियाई खेलों के लिए भेजेंगी
एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष

एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख़ अहमद अल-फ़हद अल सबाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान इसके अगुवा रहे हैं और ये देश अपनी बेहतरीन टीम के साथ प्रतियोगिता में शामिल होंगे क्योंकि ये एक बड़ी प्रतियोगिता होने जा रही है."

उनका कहना था कि एशिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रही चारों टीमों ने अपनी 'बेहतरीन उपलब्ध टीम' भेजने का वादा किया है."

16वें एशियाई खेलों में 42 प्रकार के खेल खेले जाएंगे, जबकि वर्ष 2006 दोहा एशियाई खेलों में 28 तरह के खेल हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर के आगामी कार्यक्रमों को देखें तो उस समय भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें अपने घरेलू टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मशग़ूल रहेंगी मगर एशियाई ओलंपिक परिषद को यक़ीन है कि ट्वेंटी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इन टीमों का हिस्सा बनेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
मेज़बानी के दावे को औपचारिक मंज़ूरी
12 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
2014 एशियाड के लिए भारत का दावा
29 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया
क़तर एशियाई खेलों में क्रिकेट नहीं
13 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया
क्रिकेट अब एशियाई खेलों में शामिल
08 जुलाई, 2004 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>