|
क़तर एशियाई खेलों में क्रिकेट नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले वर्ष क़तर में होने वाले एशियाई खेलों में अब क्रिकेट शामिल नहीं होगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उस दौरान एशिया के प्रमुख खिलाड़ी इन खेलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दिसंबर 2006 में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच टेस्ट श्रृंख्ला खेली जाएगी और दूसरी ओर वेस्टइंड़ीज़ की टीम पाकिस्तान के दौरे पर होगी. क़तर की राजधानी दोहा में अगले एशियाई खेल एक से 15 दिसंबर तक दोहा में खेले जाऐंगें. एशियाई ओलंपिक परिषद ने इस प्रस्ताव को भी नकार दिया है कि एशियाई खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर टीमों को शामिल कर लिया जाए. परिषद के रणधीर सिंह ने कहा, "हमारा यह दृड़ मत है कि एशियाई खेलों में केवल शीर्ष स्तर की टीमों को ही भाग लेना चाहिए. हमने क्रिकेट को एशियाई खेलों में शामिल न करने का निर्णय लिया है." अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट बहुत कम अवसरों पर ही खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहा है. 1998 में क्वालालम्पुर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि 2002 में मैनचेस्टर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था. 1900 के बाद से क्रिकेट कभी ओलंपिक का हिस्सा नहीं रहा है. 1900 के पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हरा कर स्वर्ण पदक जीता था. इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट को 2012 के ओलंपिक में शामिल किए जाने के प्रयास शुरु कर दिए है. लंदन 2012 ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में भी शामिल है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||