|
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन और ड्वेन स्मिथ की शानदार साझीदारी के बूते मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से मात दी है. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए और जीत के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर 17 वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई का पहला विकेट काफी जल्दी गिरा जब ली की एक गेंद पर जयसूर्या कैच दे बैठे. उसके बाद एक छोर से ड्वेन ब्रावो ने तेज़ी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन दूसरे छोर पर कुछ देर तक खामोश रहने के बाद अजिंक्य रहाणे एक के निजी स्कोर पर चलते बने. तब टीम का स्कोर 40 रन था. उसके बाद ब्रावो का साथ देने सचिन आए और दोनों ने मैदान के चारो ओर शानदार शॉट लगाए.
ब्रावो ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दस ओवरों में मुंबई ने 74 रन बना लिए थे. ब्रावो 70 और तेंदुलकर 41 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सनी सोहल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. ओपनर कैटिच और उनके बाद आए पठान को शून्य पर आउट कर मुंबई ने शुरुआत में ही दबाव बना लिया. सनी ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए और सचिन के हाथों रन आउट हो गए. संगाकारा आठ और युवराज 12 रन बनाकर आउट हुए. करण गोयल ने 18 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम कुल मिलाकर स्कोरबोर्ड पर 119 रन ही जमा कर पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की करारी हार11 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स10 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया पीसीबी ने आईसीसी को नोटिस भेजा09 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़09 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||