BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 मई, 2009 को 19:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया
सचिन-ब्रावो
ब्रावो ने शानदार अर्धशतक लगाया
सचिन और ड्वेन स्मिथ की शानदार साझीदारी के बूते मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से मात दी है.

पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए और जीत के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर 17 वें ओवर में हासिल कर लिया.

मुंबई का पहला विकेट काफी जल्दी गिरा जब ली की एक गेंद पर जयसूर्या कैच दे बैठे.

उसके बाद एक छोर से ड्वेन ब्रावो ने तेज़ी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन दूसरे छोर पर कुछ देर तक खामोश रहने के बाद अजिंक्य रहाणे एक के निजी स्कोर पर चलते बने. तब टीम का स्कोर 40 रन था.

उसके बाद ब्रावो का साथ देने सचिन आए और दोनों ने मैदान के चारो ओर शानदार शॉट लगाए.

सनी सोहल के अलावा किंग्स इलेवन का कोई और बल्लेबाज़ नहीं चल सका

ब्रावो ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दस ओवरों में मुंबई ने 74 रन बना लिए थे. ब्रावो 70 और तेंदुलकर 41 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सनी सोहल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं सका.

ओपनर कैटिच और उनके बाद आए पठान को शून्य पर आउट कर मुंबई ने शुरुआत में ही दबाव बना लिया. सनी ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए और सचिन के हाथों रन आउट हो गए.

संगाकारा आठ और युवराज 12 रन बनाकर आउट हुए. करण गोयल ने 18 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम कुल मिलाकर स्कोरबोर्ड पर 119 रन ही जमा कर पाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान रॉयल्स की करारी हार
11 मई, 2009 | खेल की दुनिया
दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम
10 मई, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>