|
राजस्थान रॉयल्स की करारी हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमवार को खेले गए एकमात्र आईपीएल मुक़ाबले में डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 53 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट पर 166 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम बीसवें ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई. रॉयल्स की शुरुआत ही ख़राब रही जब ग्रेम स्मिथ एक रन बनाकर चामिंडा वास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उसके तुरंत बाद कार्सेल्डाइन आठ के निजी स्कोर पर चलते बने. हालांकि एक ओर से छोड़ संभाले आस्नोडकर ने उम्मीद बनाई रखी लेकिन बाकी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाए. आस्नोडकर ने 39 गेंदों पर 44 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके अलावा सिर्फ़ नमन ओझा और रवींद्र जडेजा ही दहाईं का आँकड़ा पार कर सके. स्मिथ की बैटिंग इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन एडम गिलक्रिस्ट दस रन बनाकर यूसुफ़ पठान के शिकार बने.
टी सुमन ने अच्छा फ़ॉर्म बरक़रार रखते हुए 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. उन्हें त्रिवेदी ने आउट किया. मध्य क्रम में एंड्र्यू साइमंड्स ने 19 गेंदों पर 30 रनों की धुआँधार पारी खेली और ड्वेन स्मिथ ने 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 166 रन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. निचले क्रम में चामिंडा वास और वेणुगोपाल राव ने भी हाथ भी दिखाए. वास ने 20 और राव ने 12 बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स10 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया पीसीबी ने आईसीसी को नोटिस भेजा09 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर09 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर08 मई, 2009 | खेल की दुनिया मैनचेस्टर यूनाइटेड और एयरटेल में क़रार08 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत07 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||