BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 मई, 2009 को 22:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैनचेस्टर यूनाइटेड और एयरटेल में क़रार
मैनचेस्टर यूनाइटेड और एयरटेल में क़रार

इंग्लैंड के सबसे चर्चित फ़ुटबॉल क्लब ने भारत से सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन नेटवर्क एयरटेल के साथ एक करोड़ पाउंड यानी क़रीब 74 करोड़ रुपए में प्रायोजन का क़रार साइन किया है.

समझौते के तहत एयरटेल के नौ करोड़ 20 लाख उपभोक्ता मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ी चीज़ें अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते हैं. इनमें मैच और इंटरव्यू शामिल हैं.

इस समझौते के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा है कि वह भारत में बिज़नेस करने के बढ़ते अवसरों को पहचानता है.

मैनचेस्टर यूनाइडेट क्लब के नए शर्ट प्रायोजक की भी तलाश कर रहा है. क्योंकि अमरीकी निवेश कंपनी एआईजी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले साल अनुबंध ख़त्म होने के बाद वो फिर से करार नहीं करेगा.

हालत ख़राब

अमरीकी निवेश कंपनी एआईजी का हालत ख़राब है. सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिए ही एआईजी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से क़रार ख़त्म करने का ऐलान किया.

भारतीय कंपनी एयरटेल का गठन वर्ष 1985 में हुआ था. पिछले साल कंपनी का सालाना राजस्व चार अरब पाउंड था.

नई दिल्ली स्थित इस कंपनी का भारतीय मोबाइल बाज़ार के 25 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है. ये कंपनी भारत के अलावा श्रीलंका और सेसेल्स में भी काम करती है.

एयरटेल के साथ समझौते के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड गिल ने कहा, "एयरटेल के साथ ये साझेदारी मैनचेस्टर यूनाइटेड के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते रुतबा का प्रमाण है."

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर सर इलेक्स फ़र्ग्यूसन ने कहा कि भारत में फ़ुटबॉल के प्रति रुचि तेज़ी से बढ़ी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'फ़ुटबॉल मैच भी बन सकते हैं निशाना'
08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
रियाल मैड्रिड सबसे धनी क्लब
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
खेलने की अनुमति देने पर माफ़ी!
27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने शरण माँगी'
10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पूर्व फ़ुटबॉलर ओजे सिम्पसन को जेल
06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतियोगिताओं से निलंबन से बचा पोलैंड
06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने जीता एएफ़सी फ़ुटबॉल कप
13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
स्पेन ने यूरो 2008 कप जीता
29 जून, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>