BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जून, 2008 को 20:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्पेन ने यूरो 2008 कप जीता
स्पेन की टीम
स्पेन ने 44 साल बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता जीती है
स्पेन ने फ़ाइनल में जर्मनी को 1-0 से हरा कर यूरो 2008 फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन की ओर से फर्नांडो टॉरेस ने एकमात्र गोल किया.

स्पेन ने 44 वर्षों बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता जीती है.

ये मैच वियाना में खेला गया और पूरे मैच के दौरान स्पेन की टीम काफ़ी आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आई.

स्पेन के स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस ने खेल के 33वें मिनट में जर्मनी की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद गोल में डाल दी.

इस पूरे मैच में स्पेन की टीम जर्मनी पर हावी रही. अस्सीवें मिनट में स्पेन के मार्कस सेन्ना गोल करते करते चूक गए.

जर्मनी ने भी दूसरे हाफ़ में स्पेन पर कई हमले किए लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

जर्मन खिलाड़ी चूके

जर्मनी के माइकल बैलेक स्पेन के गोल के काफ़ी नजदीक पहुँचे थे लेकिन उनका किक गोल के पास ने निकल गया.

स्पेन के टॉरेस
स्पेन के स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस ने अपनी टीम को जीत दिलाई

इसके पहले उनके मैच में खेलने को लेकर काफ़ी अटकलें लगाईं जा रही थीं. हालांकि इस मैच के दौरान भी वो चोट खा गए थे.

इससे पहले स्पेन दो बार फ़ाइनल तक पहुँच चुकी है.

स्पेन ने 1964 में फ़ाइनल में सोवियत यूनियन को हराया था वहीं 1984 में वह फ़्रांस से हार गई थी.

जर्मनी छह बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीम है. तीन बार उसने ये प्रतियोगिता जीती है और तीन बार वह हार गई है.

इस बार स्पेन ने रूस को हराकर यूरो कप फुटबॉल के फ़ाइनल में जगह बनाई थी. जबकि जर्मनी तुर्की को हराकर फ़ाइनल में पहुँची थी.

वियाना में मैच देखने वालों में जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल भी शामिल थीं.

जर्मनी में ऑडी जैसी कार बनाने वाली कंपनियाँ ने मैच के दौरान उत्पादन रोक दिया था ताकि कर्मचारी खेल देख सकें.

खेल सिर्फ़ क्रिकेट नहीं
भारत के लोग वीडियो गेम में फुटबॉल खेलने में बहुत माहिर हैं.
काकाकाका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ब्राज़ील के खिलाड़ी काका को फ़ीफ़ा ने वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर चुना.
यूरो 2008 का उद्घाटनफुटबॉल का महाकुंभ
यूरो-2008 की शुरूआत में पुर्तगाल और चेक गणराज्य ने विजय हासिल की
इससे जुड़ी ख़बरें
तुर्की को हरा जर्मनी फ़ाइनल में
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>