|
स्पेन ने यूरो 2008 कप जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन ने फ़ाइनल में जर्मनी को 1-0 से हरा कर यूरो 2008 फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन की ओर से फर्नांडो टॉरेस ने एकमात्र गोल किया. स्पेन ने 44 वर्षों बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता जीती है. ये मैच वियाना में खेला गया और पूरे मैच के दौरान स्पेन की टीम काफ़ी आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आई. स्पेन के स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस ने खेल के 33वें मिनट में जर्मनी की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद गोल में डाल दी. इस पूरे मैच में स्पेन की टीम जर्मनी पर हावी रही. अस्सीवें मिनट में स्पेन के मार्कस सेन्ना गोल करते करते चूक गए. जर्मनी ने भी दूसरे हाफ़ में स्पेन पर कई हमले किए लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. जर्मन खिलाड़ी चूके जर्मनी के माइकल बैलेक स्पेन के गोल के काफ़ी नजदीक पहुँचे थे लेकिन उनका किक गोल के पास ने निकल गया.
इसके पहले उनके मैच में खेलने को लेकर काफ़ी अटकलें लगाईं जा रही थीं. हालांकि इस मैच के दौरान भी वो चोट खा गए थे. इससे पहले स्पेन दो बार फ़ाइनल तक पहुँच चुकी है. स्पेन ने 1964 में फ़ाइनल में सोवियत यूनियन को हराया था वहीं 1984 में वह फ़्रांस से हार गई थी. जर्मनी छह बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीम है. तीन बार उसने ये प्रतियोगिता जीती है और तीन बार वह हार गई है. इस बार स्पेन ने रूस को हराकर यूरो कप फुटबॉल के फ़ाइनल में जगह बनाई थी. जबकि जर्मनी तुर्की को हराकर फ़ाइनल में पहुँची थी. वियाना में मैच देखने वालों में जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल भी शामिल थीं. जर्मनी में ऑडी जैसी कार बनाने वाली कंपनियाँ ने मैच के दौरान उत्पादन रोक दिया था ताकि कर्मचारी खेल देख सकें. |
इससे जुड़ी ख़बरें रूस को हराकर फ़ाइनल में पहुँचा स्पेन27 जून, 2008 | खेल की दुनिया तुर्की को हरा जर्मनी फ़ाइनल में25 जून, 2008 | खेल की दुनिया इटली को हराकर स्पेन सेमीफ़ाइनल में23 जून, 2008 | खेल की दुनिया रूस हॉलैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा22 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||