|
तुर्की को हरा जर्मनी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल की धड़कने बढ़ा देने वाले बेहद रोमांचक मुक़ाबले में जर्मनी ने तुर्की को हरा कर यूरो कप फुटबॉल के फ़ाइनल में जगह बना ली है. रोमांच का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के आख़िरी मिनट तक स्कोर दो-दो से बराबर था लेकिन अंतिम कुछ पलों में फिलिप लैम के दर्शनीय गोल ने तुर्की को निराश कर दिया. रविवार को फ़ाइनल में जर्मनी का मुक़ाबला रूस और स्पेन के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल की विजेती टीम से होगा. शुरुआत से ही दोनों टीमें तेज़ खेलीं. तुर्की ने 22 वें मिनट में यूगुर बोरल के गोल से बढ़त बनाई. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बैस्टियन श्वीन्सटाइगर ने स्कोर बराबर कर दिया. खेल के 79 वें मिनट में मिरोस्लाव क्लोज़े ने शानदार हेडर से जर्मनी को आगे कर दिया लेकिन तुर्की ने चार मिनट के भीतर ही पलटवार करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. जब ऐसा लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंचेगा तभी जर्मन खिलाड़ियों ने विपक्षी गोलपोस्ट के आगे ज़बर्दस्त मूव बनाया. बेहतरीन तालमेल का परिचय देते हुए थॉमस हिट्ज़र्गर ने लैम को पास दिया और उन्होंने गोलची को छकाते हुए निर्णायक गोल दाग दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें इटली को हराकर स्पेन सेमीफ़ाइनल में23 जून, 2008 | खेल की दुनिया रूस हॉलैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा22 जून, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ तुर्की सेमीफ़ाइनल में 21 जून, 2008 | खेल की दुनिया पुर्तगाल को हरा जर्मनी सेमीफ़ाइनल में19 जून, 2008 | खेल की दुनिया स्विट्ज़रलैंड बाहर, पुर्तगाल अंतिम आठ में11 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||