|
रूस हॉलैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो कप फ़ुटबॉल 2008 में भारी उलटफेर करते हुए रूस ने हॉ़लैंड को क्वार्टरफ़ाइनल में 3-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. हॉलैंड की टीम ने इस प्रतियोगिता में अपने ग्रुप मैचों में शानदार खेल दिखाया था और वह ग्रुप 'सी' में अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर थी. इस मैच में भी हॉलैंड ने अच्छा खेल दिखाया और अंतिम क्षणों में रुड वान निस्टेलराय अपनी टीम की ओर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. लेकिन अतिरिक्त समय में रूस ने दो गोल कर मैच 3-1 से जीत लिया. रूस की जीत में आंद्रेई अर्शाविन ने अहम भूमिका निभाई. अब सेमीफ़ाइनल में उसका मुक़ाबला स्पेन अथवा इटली के साथ होगा. ग़ौरतलब है कि रूस के कोच गूस हिडिंक हॉलैंड से हैं. माना जा रहा था कि ये दो कोचों हॉलैंड के कोच मार्को वान बास्टन और रूस के गूस हिडिंक के बीच मुक़ाबला था. रूस के कोच का कहना था कि उनके खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे. उनका कहना था, '' हमने जिस तरह की फ़ुटबॉल खेली है, उससे हमें सम्मान मिला है, आगे भी हम ऐसी ही फ़ुटबॉल खेलना चाहेंगे.'' दूसरी ओर जर्मनी और तुर्की ने पहले ही सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. |
इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक जीत के साथ तुर्की सेमीफ़ाइनल में 21 जून, 2008 | खेल की दुनिया पुर्तगाल को हरा जर्मनी सेमीफ़ाइनल में19 जून, 2008 | खेल की दुनिया स्विट्ज़रलैंड बाहर, पुर्तगाल अंतिम आठ में11 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया मशाल के लिए दिल्ली में कड़े सुरक्षा प्रबंध09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||