|
रूस को हराकर फ़ाइनल में पहुँचा स्पेन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में स्पेन ने रूस को हराकर यूरो कप फुटबॉल के फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब स्पेन का मुक़ाबला रविवार को फ़ाइनल में पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके जर्मनी से होगा. जर्मनी पहले ही तुर्की को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह तय कर चुका है. गुरुवार को स्पेन और रूस की टीमें जब आमने सामने थीं तो शुरुआत में यह कह पाना कठिन था कि किसका पलड़ा भारी होगा. बारिश की फुहारों के बीच खेल की शुरुआत हुए तो दर्शक सांस थामकर मैच देख रहे थे. मैच का आधा समय बीतने तक दोनों ओर से कोई गोल नहीं हो सका पर 50 मिनट बीतने के बाद स्पेन ने पहला गोल दागकर अपना खाता खोला. पहला गोल किया अबी अलोन्जो ने. यूरो कप के इतिहास का यह 500 वाँ गोल था. इसके बाद दो और गोल करने में स्पेन सफल रहा. दूसरा और तीसरा गोल डेनियल गूज़ा और डेविड सिल्वा के नाम रहा. रूस की टीम इस बुरी तरह हारी कि अपना खाता भी न खोल सकी. ग़ौरतलब है कि स्पेन इससे पहले दो बार फ़ाइनल तक पहुँच चुकी टीम है. 1964 में जहाँ स्पेन फ़ाइनल में सोवियत युनियन को हरा चुका है वहीं 1984 में फ़्रांस से हार भी चुका है. हालांकि जर्मनी छह बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीम है. इस लिहाज से रविवार को दोनों के बीच कड़ा मुक़ाबला होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की को हरा जर्मनी फ़ाइनल में25 जून, 2008 | खेल की दुनिया इटली को हराकर स्पेन सेमीफ़ाइनल में23 जून, 2008 | खेल की दुनिया रूस हॉलैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा22 जून, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ तुर्की सेमीफ़ाइनल में 21 जून, 2008 | खेल की दुनिया पुर्तगाल को हरा जर्मनी सेमीफ़ाइनल में19 जून, 2008 | खेल की दुनिया स्विट्ज़रलैंड बाहर, पुर्तगाल अंतिम आठ में11 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||