|
'फ़ुटबॉल मैच भी बन सकते हैं निशाना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के बड़े फ़ुटबॉल क्लबों में से एक आर्सनल के मैनेजर आर्सेन वेंगर ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में फ़ुटबॉल मैचों के दौरान भी हमले हो सकते हैं. वेंगर ने कहा कि उनके क्लब को मैच से पहले हमले को लेकर अलर्ट मिले हैं. उनका ये बयान पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद आया है. वेंगर ने कहा है, "हम सोचते हैं कि हम निशाना नहीं है लेकिन फिर आप ये भी सोचते हैं कि क्यों नहीं. ऐसा हो चुका है जब मैचों से पहले हमें अलर्ट किया गया. लेकिन हम इस बारे में चुप रहे. इंग्लैंड में मैच से पहले आपको पुलिस सुरक्षा नहीं मिलती, ख़ासकर लंदन में." वेंगर का मानना है कि किसी भी खेल सी जुड़ी टीमों की सुरक्षा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है. वे कहते हैं कि टीमें तो मेज़बान देश की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली पर ही भरोसा करके खेलने जाती हैं. पाकिस्तान के लाहौर शहर में खिलाड़ियों पर हुए हमले में छह पुलिसकर्मी मारे गए थे और सात खिलाड़ी घायल हुए थे. हमले के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों को स्वदेश वापस भेज दिया गया था और पाकिस्तान के सिरीज़ भी रद्द कर दी गई है. इस हमले को देखते हुए भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'क्रिकेट और पाकिस्तान दोनों का नुकसान'03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'शीत युद्ध के बाद का सबसे बड़ा ख़तरा'03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||