|
भारत ने जीता एएफ़सी फ़ुटबॉल कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तेजतर्रार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के तीन गोलों की बदौलत भारत ने पिछले चैंपियन ताजिकिस्तान को बुधवार को 4-1 से हराकर एशियन फ़ुटबॉल फेडरेशन (एएफसी) चैंलेज कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली. दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने 2011 में क़तर में होने वाले एशिया कप में स्थान बना लिया है. इस जीत के साथ भारत 24 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप में हिस्सा ले सकेगा. सुनील छेत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वें, 23वें और 75वें मिनट में गोल दागे. एक गोल कप्तान बाइचुंग भूटिया ने किया. भारत ने हाफ़ टाइम तक 3-1 की बढ़त बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. भारत ने न केवल ये प्रतियोगिता जीती बल्कि साफ़ सुथरे खेल के लिए उसे ‘फेयर प्ले’ ट्राफी भी दी गई. भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. एएफ़सी चैलेंज कप का फ़ाइनल पहले हैदराबाद में होना था जहाँ इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. लेकिन लगातार बारिश के कारण फ़ाइनल को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था. भारत ने पिछले साल इसी मैदान पर सीरिया को फ़ाइनल में हरा कर नेहरू कप जीता था और बुधवार को इसी मैदान पर एएफ़सी चैलेंज कप जीत कर उसने दूसरी कामयाबी हासिल की. |
इससे जुड़ी ख़बरें और भी खेल हैं ज़माने में क्रिकेट के सिवा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल टीमों में विदेशी खिलाड़ी30 मई, 2008 | खेल की दुनिया रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारत बना नेहरू कप फ़ुटबॉल विजेता29 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया डेम्पो ने फिर जीती राष्ट्रीय फ़ुटबॉल लीग19 मई, 2007 | खेल की दुनिया ऊंचाई पर फुटबॉल मैचों पर प्रतिबंध28 मई, 2007 | खेल की दुनिया पीड़ा एक होनहार फ़ुटबॉल खिलाड़ी की09 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||