BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 फ़रवरी, 2009 को 13:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रियाल मैड्रिड सबसे धनी क्लब
रियाल मैड्रिड
रियाल मैड्रिड लगातार चौथी बार विश्व का सबसे धनी फ़ुटबॉल क्लब बन कर उभरा है जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड दूसरे नंबर पर है.

बिज़नेस सलाहकार कंपनी डलॉयट ने 2007 और 2008 की वित्तीय जानकारी के मुताबिक ये सूची जारी की है.

कंपनी के मुताबिक अगर पाउंड की विनीमय दर वर्ष 2007 के स्तर पर होती तो मैनचेस्टर यूनाइटेड शीर्ष पर होता.

धनी क्लबों की सूची
रियाल मैड्रिड ( स्पेन)
मैनचेस्टर यूनाइटेड ( इंग्लैंड)
बार्सिलोना ( स्पेन)
बायरन म्यूनिख (जर्मनी)
चेल्सी ( इंग्लैंड)

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2008 में इंग्लिश प्रीमियर लीग और यूएफ़ा चैंपियंस लीग का ख़िताब जीता था.

नई सूची में तीसरे स्थान पर स्पेन का क्लब बार्सिलोना है. जबकि बायरन म्यूनिख और चेल्सी चौथे और पाँचवें नंबर पर है. टॉप-20 में इंग्लैंड के सात फ़ुटबॉल क्लब हैं.

कुछ साल पहले तक सबसे धनी क्लबों की सूची में मैनचेस्टर यूनाइटेड ही शीर्ष पर रहता था लेकिन रियाल मैड्रिड ने उसका वर्चस्व तोड़ दिया.

पहले बीस धनी क्लब यूरोप से ही हैं जिसमें जर्मनी और इटली के चार-चार क्लब हैं जबकि स्पेन और फ़्रांस को दो-दो क्लब हैं.

वहीं तुर्की का क्लब फ़ैनेबाचे पहली बार टॉप-20 क्लबों की सूची में शामिल हुआ है. सबसे धनी क्लबों की ये सूची 1996-97 में बननी शुरु हुई थी. बायरन म्यूनिख इस बार तीन पायदानों की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुँच गया है.

मनी लीग की सूची के आँकड़े विश्व में आर्थिक संकट शुरु होने से पहले के हैं. वर्ष 2007-08 में टॉप 20 फ़ुटबॉल क्लबों की सामूहिक आमदनी में छह फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

कंपनी के निदेशक का कहना है कि फ़ुटबॉल उद्योग का ढाँचा ऐसा है कि ज़्यादातर फ़ुटबॉल क्लबों पर मंदी का ज़्यादा असर नहीं होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रतियोगिताओं से निलंबन से बचा पोलैंड
06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
स्पेन ने यूरो 2008 कप जीता
29 जून, 2008 | खेल की दुनिया
रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब
08 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>