BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 दिसंबर, 2008 को 05:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व फ़ुटबॉलर ओजे सिम्पसन को जेल
ओजे सिम्पसन
इससे पहले सिम्पसन को अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके पुरूष मित्र रॉन गोल्डमेन की हत्या का दोषी पाया गया था
अमरीका की एक अदालत ने पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी और अभिनेता ओजे सिम्पसन को 33 वर्ष जेल की सज़ा सुनाई है.

उन्हें लॉस वेगास में बंदूक की नोक पर दो व्यापारियों के अपहरण और लूटपाट का दोषी पाया गया है.

सिम्पसन के वक़ील ने कहा है कि वे इस आदेश के ख़िलाफ़ ऊँची अदालत में अपील करेंगे.

सुनवाई के बाद सिम्पसन को उग्र और लापरवाह बताते हुए न्यायाधीश जैकी ग्लास ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ मज़बूत साक्ष्य हैं.

सिम्पसन और उनके एक सहयोगी क्लेरेंस स्टीवर्ट को अक्तूबर में दोषी ठहराया गया था.

सिम्पसन ने अदालत से कहा कि वे कुछ भ्रमित हैं और अपने कृत्य के लिए माफ़ी चाहते हैं.

इससे पहले वर्ष 1995 में सिम्पसन को अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके पुरूष मित्र रॉन गोल्डमेन की हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था.

भावुक दलील

आँखों में आँसू लिए सिम्पसन ने गिड़गिड़ाते हुए कहा, '' मैं किसी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहता था. मैं किसी से कुछ चुराना नहीं चाहता था. मुझे पता नहीं था कि मैं कुछ ग़ैरक़ानूनी काम कर रहा हूँ. ''

लेकिन न्यायाधीश ने सिम्पसन की दलील को मूर्खतापूर्ण बताते हुए ख़ारिज कर दिया.

अक्तूबर में बयान दर्ज होने के 13 दिन बाद जूरी ने कहा कि उन्होंने लूटपाट के दौरान गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को सुना है और वे इस बात से सहमत हैं कि अभियुक्तों के अपराध किया.

 मैं किसी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहता था. मैं किसी से कुछ चुराना नहीं चाहता था. मुझे पता नहीं था कि मैं कुछ ग़ैर क़ानूनी काम कर रहा हूँ
ओजे सिम्पसन

टेप में सिम्पसन कह रहे थे, ''कोई इस कमरे से बाहर नहीं निकले!'' सिम्पसन अन्य लोगों को हज़ारों डॉलर की चीज़ें छीनने का आदेश दे रहे थे.

शुक्रवार को सज़ा सुनाने से पहले न्यायाधीश ग्लास ने कहा, ''नुक़सान पहुँचाने का इरादा ज़ाहिर होता है. जिस कमरे में लूटपाट की गई, वह 'भयंकर' था.''

सिम्पसन और स्टीवर्ट उन छह लोगों में शामिल थे जिन्होंने वर्ष 2007 में लॉस वेगास के पैलेस स्टेशन होटल में यादगार चीज़ें बेचने वाले दो व्यापारियों को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया था.

ये सभी लोग सिम्पसन के खेल करियर से जुड़ी चीज़ों पर अपना हक़ जता रहे थे. नेशनल फ़ुटबॉल लीग के सितारे सिम्पसन का कहना था कि ये चीज़ें अब भी उनकी हैं.

इनमें से चार सहयोगियों ने सिम्पसन के ख़िलाफ़ बयान दिए. सिम्पसन और स्टीवर्ट पर कुल 12 आरोप लगाए गए. सभी आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया.

रोनाल्डोसेक्स स्कैंडल में रोनाल्डो
ब्राज़ील के स्टार फ़ुटबॉलर रोनाल्डो सेक्स स्कैंडल के एक अनोखे मामले में फँसे.
ड्रग टेस्टड्रग टेस्ट पर चिंता
बीजिंग ओलंपिक के लिए होने वाले ड्रग टेस्ट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
विंबलडनमज़ा नहीं सज़ा है ये
विंबलडन में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का मज़ा किरकिरा कर दिया है.
एंड्रयू साइमंड्ससाइमंड्स को सज़ा
अनुशासनहीनता के कारण ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन ने दी साइमंड्स को सज़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
आसिफ़ के दामन पर एक और दाग़
14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गंभीर मामले की सुनवाई करेंगे सैक्स
01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की
13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
बोर्ड अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला
12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>