|
रोनाल्डो 'पुरुष वेश्याओं' के चक्कर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो सेक्स स्कैंडल के एक अनोखे मामले में फँस गए हैं. औरतों की वेशभूषा में उनका सामना तीन 'पुरुष वेश्याओं' से हुआ और मामला पुलिस तक पहुँच गया है. अपनी टीम को 2002 का विश्व कप दिलवाने वाले रोनाल्डो ने सोमवार की रात रियो डि जेनेरियो में अपनी महिला मित्र को उसके घर पर छोड़ने के बाद तीन वेश्याओं को साथ लिया. लेकिन एक होटल में जाने के बाद एसी मिलान क्लब की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो को पता चला कि जिन तीन वेश्याओं को वे औरत समझकर ले आए हैं, वे दरअसल में औरतों की वेशभूषा में तीन पुरुष हैं. रियो पुलिस के मुताबिक़ रोनाल्डो ने इन तीनों पर रुपए ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाया है. स्थानीय मीडिया में इन तीन 'वेश्याओं' में एक एंड्रिया अल्बरटाइन के हवाले से लिखा है कि जब रोनाल्डो को यह पता चला कि तीनों पुरुष हैं तो उन्होंने तीनों को पीटने की कोशिश की. अल्बरटाइन को इलाक़े में एंड्रे लूइज़ रिबेरियो अल्बरटिनो के नाम से भी जाना जाता है. 'जबरन वसूली' रियो के पुलिस अधीक्षक कार्लोस अगस्तो नोगुएरा ने कहा, "रोनाल्डो की शिकायत है कि एंड्रिया ने उनके कार के कागज़ात ले लिए और उसके बदले में 30 हज़ार अमरीकी डॉलर की माँग की."
नोगुएरा ने कहा, "रोनाल्डो ने यह बात क़बूल ली है. उन्होंने कहा कि वे अपना मन बहलाना चाहते थे जो कोई अपराध नहीं है. पैसे देकर यौन संबंध बनाना ग़ैर-क़ानूनी नहीं है." पुलिस अधीक्षक ने कहा, "इस बात की पूरी संभावना है कि रोनाल्डो जबरन वसूली के शिकार बने हों." रोनाल्डो ने 'वेश्याओं' के नाम पर पुरुषों से सामना होने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया. 'पुरुष वेश्याओं' का दावा है कि रोनाल्डो ने ड्रग्स ले रखा था और उन तीनों को पीटने की धमकी दी थी. ब्राज़ील में वेश्याओं के लिए दलाली करना या वेश्यालय चलाना ग़ैर-क़ानूनी है लेकिन वेश्यावृत्ति को क़ानूनी मान्यता है. ख़बर है कि रोनाल्डो ने एक बयान जारी कर कभी भी नशीली दवा लेने से इनकार किया है और कहा है कि वे जबरन वसूली के शिकार हैं. तीन बार 'फ़ीफ़ा वर्ल्ड फ़ुटबॉलर' रह चुके रोनाल्डो इस समय ब्राज़ील में अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस से कहा कि अपनी चोट के कारण वे कुछ मनोवैज्ञानिक दिक़्क़तों से गुजर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें यौनकर्मियों को नहीं मिलती दो गज़ ज़मीन12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वांचल में सक्रिय हैं जिस्म के दलाल20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उन्हें मिले 'मनोरंजनकर्मी' का दर्जा27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सामूहिक सेक्स के लिए आजीवन कारावास17 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना थाईलैंड में वेश्यावृत्ति को लेकर बहस27 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना भारत में कंडोम का प्रचार16 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना एक इश्तहार ऐसा भी . . .11 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना देह व्यापार के दर्द की अभिव्यक्ति25 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||