BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 09:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेक्स काँड में घिरे गवर्नर का इस्तीफ़ा
ईलियट स्पिट्ज़र अपनी पत्नी के साथ
ईलियट स्पिट्ज़र ने जब माफ़ी माँगी तो उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं
न्यूयॉर्क के गवर्नर ईलियट स्पिट्ज़र ने यौनकर्मियों के एक नेटवर्क के साथ अपना नाम जोड़े जाने से उठे विवाद के बाद बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया.

डेमोक्रेट ईलियट स्पिट्ज़र ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफ़े की घोषणा की. इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.

संवाददाता सम्मेलन में ईलियट स्पिट्ज़र ने कहा, "मैं अपनी निजी विफलताओं की वजह से सार्वजनिक जीवन में बाधा नहीं पहुँचाना चाहता."

ईलियट स्पिट्ज़र ने सार्वजनिक जीवन में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के लिए माफ़ी माँगी लेकिन ज़्यादा बात नहीं की.

पत्रकार उनसे सवाल पूछने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन वह किसी पत्रकार के सवाल का जवाब दिए बिना ही वहाँ से चले गए.

ईलियट स्पिट्ज़र के बारे में कहा गया था कि उन्होंने वाशिंगटन के एक होटल में एक यौनकर्मी से मुलाक़ात करने की कोशिश की थी.

यह विवाद उठने के बाद से ही ईलियट स्पिट्ज़र पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ रहा था.

ईलियट स्पिट्ज़र ने कहा कि वह 17 मार्च को लैफ़्टिनेंट गवर्नर डेविड पेटरसन को सत्ता की ज़िम्मेदारी सौंप देंगे. डेविड पेटरसन ऐसे पहले काले नेता होंगे जो न्यूयॉर्क के गवर्नर की गद्दी पर बैठेंगे.

जाँच अधिकारी थे

एक ख़ुफ़िया उपकरण के ज़रिए रिकॉर्ड किए गए घटनाक्रम में एक व्यक्ति क्रिस्टेन नामक यौनकर्मी से मुलाक़ात करने का इंतज़ाम करते हुए देखा जाता है, बाद में इस व्यक्ति को ईलियट स्पिट्ज़र के रूप में पहचाना गया.

ईलियट स्पिट्ज़र
स्पिट्ज़र ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए

क्रिस्टेन नामक यह यौनकर्मी एक घंटे के लिए अपनी सेवाएँ देने के बदले एक हज़ार डॉलर लेती है.

ख़बरों में कहा गया कि ईलियट स्पिट्ज़र ने क्रिस्टेन नाम इस यौनकर्मी को चार हज़ार डॉलर से ज़्यादा रक़म अदा की.

ईलियट स्पिट्ज़र ने संगठित अपराधों, वित्तीय अपराधों और वेश्यावृत्ति की दुनिया में होने वाले अपराधों की जाँच-पड़ताल करने में माहिर के तौर पर नाम कमाया था.

एक समय ईलियट स्पिट्ज़र को "वॉल स्ट्रीट का शेरिफ़" कहा जाता था और न्यूयॉर्क के मेयर के पद से इस्तीफ़े को एक बड़े राजनीतिक झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

इस्तीफ़ा देने के बाद एक संक्षिप्त वक्तव्य में ईलियट स्पिट्ज़र ने कहा, "अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने हमेशा ही इस बात पर ज़ोर दिया है कि हर आदमी को अपने ओहदे या हैसियत को एक तरफ़ रखते हुए अपने बर्ताव की पूरी तरह ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. इसलिए मैं ख़ुद भी इससे कम की उम्मीद नहीं रखता हूँ."

उन्होंने कहा, "जैसाकि कुछ लोगों ने कहा भी है, मैं ख़ुद भी इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहता हूँ कि एक इनसान होने के नाते हमारी सबसे बड़ी ख़ासियत ये होती है कि हम नाकाम होने से ना डरें बल्कि जब भी हम गिरें, गिरकर उठने में हमारी जीत होती है."

48 वर्षीय ईलियट स्पिट्ज़र की तीन बेटियाँ हैं. वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी की दौड़ में बराक ओबामा के ख़िलाफ़ सीनेटर हिलैरी क्लिंटन के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चमत्कार को नमस्कार है.....
05 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
9/11 हमलों का टेलीफ़ोन कॉल विवरण
01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>