|
न्यूयॉर्क में सैनिक भर्ती केंद्र में धमाका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में मशहूर टाइम्स स्क्वेयर के पास एक सैनिक भर्ती केंद्र में हुए धमाके से ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका एक विस्फोटक के कारण हुआ था. उस समय सैनिक भर्ती केंद्र ख़ाली था और इस छोटे धमाके के कारण एक खिड़की के शीशे टूट गए. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता डेना पेरीनो ने कहा कि धमाका आतंकवादी कार्रवाई नहीं लगती लेकिन मामले की जाँच की जा रही है. लेकिन न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा है कि सैनिक भर्ती केंद्र पर हमला जवानों का अपमान है. अपमान एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लूमबर्ग ने कहा, "अभी तक तो यही लगता है कि सैनिक भर्ती केंद्र को जान-बूझकर निशाना बनाया गया है. यह देश-दुनिया में मौजूद हमारे सैनिकों का अपमान है." उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में रहने वाले लोग इससे डरने वाले नहीं हैं. दूसरी ओर न्यूयॉर्क के सिटी पुलिस आयुक्त रे केली ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने धमाके से कुछ देर पहले एक व्यक्ति को वहाँ से गुज़रते देखा. वह व्यक्ति साइकिल पर था और उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध लग रही थी. गुरुवार तड़के हुए इस धमाके के बाद टाइम्स स्क्वेयर को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. टाइम्स स्क्वेयर के पास स्थित यह भर्ती केंद्र अमरीका का सबसे व्यस्त केंद्र हैं. यहाँ अक्सर युद्ध विरोधी प्रदर्शन भी होते रहते हैं. धमाके के बाद टाइम्स स्क्वेयर के पास एक होटल में टिके एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका ज़ोरदार था और धमाके के कारण उनका होटल भी हिलने लगा था. | इससे जुड़ी ख़बरें जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे31 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना चमत्कार को नमस्कार है.....05 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इंसानियत दिखाने के लिए ईनाम19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में सरकारी अरबी स्कूल07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क की सड़कों से पीला रंग गायब06 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना विस्फोट से न्यूयॉर्क में अफ़रातफ़री19 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना नौकरानियों पर अत्याचार के मामले में नज़रबंदी01 जून, 2007 | पहला पन्ना ईमानदारी की क़ीमत सौ डॉलर!09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||