BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 10:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूयॉर्क में सैनिक भर्ती केंद्र में धमाका
टाइम्स स्क्वेयर
धमाके के कारण इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में मशहूर टाइम्स स्क्वेयर के पास एक सैनिक भर्ती केंद्र में हुए धमाके से ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका एक विस्फोटक के कारण हुआ था.

उस समय सैनिक भर्ती केंद्र ख़ाली था और इस छोटे धमाके के कारण एक खिड़की के शीशे टूट गए.

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता डेना पेरीनो ने कहा कि धमाका आतंकवादी कार्रवाई नहीं लगती लेकिन मामले की जाँच की जा रही है.

लेकिन न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा है कि सैनिक भर्ती केंद्र पर हमला जवानों का अपमान है.

अपमान

एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लूमबर्ग ने कहा, "अभी तक तो यही लगता है कि सैनिक भर्ती केंद्र को जान-बूझकर निशाना बनाया गया है. यह देश-दुनिया में मौजूद हमारे सैनिकों का अपमान है."

 अभी तक तो यही लगता है कि सैनिक भर्ती केंद्र को जान-बूझकर निशाना बनाया गया है. यह देश-दुनिया में मौजूद हमारे सैनिकों का अपमान है
न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में रहने वाले लोग इससे डरने वाले नहीं हैं. दूसरी ओर न्यूयॉर्क के सिटी पुलिस आयुक्त रे केली ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने धमाके से कुछ देर पहले एक व्यक्ति को वहाँ से गुज़रते देखा.

वह व्यक्ति साइकिल पर था और उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध लग रही थी. गुरुवार तड़के हुए इस धमाके के बाद टाइम्स स्क्वेयर को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था.

टाइम्स स्क्वेयर के पास स्थित यह भर्ती केंद्र अमरीका का सबसे व्यस्त केंद्र हैं. यहाँ अक्सर युद्ध विरोधी प्रदर्शन भी होते रहते हैं.

धमाके के बाद टाइम्स स्क्वेयर के पास एक होटल में टिके एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका ज़ोरदार था और धमाके के कारण उनका होटल भी हिलने लगा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
चमत्कार को नमस्कार है.....
05 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
इंसानियत दिखाने के लिए ईनाम
19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
न्यूयॉर्क में सरकारी अरबी स्कूल
07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
ईमानदारी की क़ीमत सौ डॉलर!
09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>