BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 जुलाई, 2007 को 04:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विस्फोट से न्यूयॉर्क में अफ़रातफ़री
विस्फोट
विस्फोट से लोगों को वर्ल्ड ट्रेड टॉवर पर हुए हमलों की याद आई
अमरीकी के न्यूयॉर्क में बुधवार की शाम एक विस्फोट हुआ तो अफ़रातफ़री मच गई.

वह भीड़भाड़ का समय था और विस्फोट होते ही आसपास की सड़कों को और न्यूयॉर्क सेंट्रल स्टेशन को खाली करवा दिया गया.

बाद में पता चला कि भाप ले जाने वाली एक पाइप के फट जाने से यह विस्फोट हुआ था. हालांकि टेलीविज़न पर दिखाई गई तस्वीरों को देखकर लगता था कि विस्फोट बड़ा है और कोई बड़ा हादसा हो गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट से एक व्यक्ति की जान गई है और कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

न्यूयॉर्क पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी.

पुलिस का कहना है कि मैनहटन के लेक्सिंगटन एवेन्यू में हुए इस विस्फोट से सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है.

अधिकारियों का कहना है कि न्यूयॉर्क की सड़कों के नीचे से गुज़रने वाली पाइपों में बड़ी मात्रा में भाप प्रवाहित होती रहती है.

इसका उपयोग वहाँ की इमारतों को ठंडा और गरम रखने के लिए किया जाता है.

1989 में इसी तरह पाइप में और विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की जान गई थी.

'ज्वालामुखी की तरह'

जब विस्फोट हुआ तो शाम के छह बज रहे थे.

विस्फोट की तस्वीर लेते लोग
लोग ठहरकर तस्वीरें लेने लगे

मैनहटन के पूर्वी हिस्से में विस्फोट के बाद लोग इधर-उधर भागते हुए दिखे और जहाँ विस्फोट हुआ था वहाँ गुबार उठ रहा था.

इसमें धुँआ था, भाप थी, कीचड़ थी और कंकड़-पत्थर था.

घटना की ख़बर मिलते ही फ़ायरब्रिगेड और आपात सेवाओं वाले लोग वहाँ पहुँचे. उन्होंने रास्ते बंद किए और पास ही स्थित सेंट्रल रेलवे स्टेशन को खाली करवाया गया.

हैको थीम एक बैंकर हैं और इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं. वे कहते हैं कि विस्फोट किसी ज्वालामुखी की तरह था.

समाचार एजेंसी एपी को उन्होंने बताया,"हर कोई थोड़ा भ्रमित था, ज़ाहिर तौर पर सभी को 9/11 की याद आई."

और भी प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्हें दृश्य देखकर वर्ल्ड ट्रेड टॉवर पर हुए हमलों की ही याद आई.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन की दो खदानों में विस्फोट
26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>