|
चीन की दो खदानों में विस्फोट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में दो कोयला खदानों में हुए धमाकों में कम से कम 53 मज़दूर मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार शनिवार को फ़ूयान में हुए धमाके में खदान में काम करने वाले 32 मज़दूर मारे गए. ये खदान दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युनान में स्थित है. वहाँ धमाका उत्तर-पूर्व में हीलोंगजियांग प्रांत में स्थित एक खदान में हुए गैस धमाके के कुछ ही घंटे बाद हुआ. उत्तर-पूर्व में स्थित खदान के विस्फोट में 21 लोग मारे गए. राहतकर्मी अब भी छह मज़दूरों की तलाश में जुटे हुए हैं जो लापता हैं. चीन में खदान का कामकाज काफ़ी ख़तरनाक माना जाता है. पिछले साल नवंबर में चीन के हीलोंगजियांग प्रांत में किताइहे शहर के पास स्थित एक खदान में हुए ऐसे ही विस्फोट में सौ से ज़्यादा खदानकर्मी मारे गए थे. सरकार चीन में कई छोटी और बिना लाइसेंस की कोयला खदानों को बंद करवाने की कोशिश करती रही है और बताया जाता है कि इस सब के चलते ही इतने सारी दुर्घटनाएँ होती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी खान में विस्फोट, 203 की मौत15 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना चीन की एक खदान में धमाका, 33 मरे10 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना खदान धमाके में लापता मज़दूरों की मौत01 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना चीन की खदान में 25 मरे28 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना चीनी कोयला खदान में विस्फोट, 56 मरे21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना चीन के खदान में विस्फोट14 मई, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||