|
चीनी कोयला खदान में विस्फोट, 56 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में स्थित एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 56 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. धमाके के बाद 148 लोग लापता हैं. केंद्रीय चीन के एक कोयला खदान में हुए इस धमाके को हाल के वर्षों का सबसे भयानक विस्फोट माना जा रहा है. बुधवार देर रात जब हेनान प्रांत के शिन्मी शहर में स्थित इस खदान में विस्फोट हुआ उस समय वहाँ क़रीब 400 मज़दूर काम कर रहे थे. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि लापता लोगों की तलाश में राहत और बचावकर्मी लगे हुए हैं. अभी तक सिर्फ़ 56 शव बरामद हुए हैं. अभी तक खदान में हुए धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चीन में कोयला ही ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है. चीन में औद्योगिक क्रांति के बाद कोयला पर निर्भरता ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गई है. वैसे चीन कोयला का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश होने के साथ-साथ सबसे बड़ा उत्पादक देश भी है लेकिन यहाँ खनिकों की सुरक्षा का ख़राब रिकॉर्ड भी है. चीनी सरकार कई बार यह वादा कर चुकी है कि वह देश में स्थित कोयला खदानों में सुरक्षा का स्तर बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. चीन में एक और मुश्किल ग़ैर-क़ानूनी कोयला खदानों को लेकर भी है जहाँ की सुरक्षा व्यवस्था तो सरकारी खदानों से भी ख़राब है. लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं आया है. सिर्फ़ इस साल अभी तक तीन हज़ार से ज़्यादा खनिक अपनी जान गँवा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||