|
चीनी खान में विस्फोट, 203 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि एक कोयला खदान में गैस विस्फोट से कम से कम 203 लोगों की मौत हो गई है. एजेंसी ने कहा है कि पूर्वोत्तर प्रांत लियाओनिंग के फुक्सिन शहर में हुए इस विस्फोट से 22 लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं और 13 फँस गए हैं. सोमवार रात को हुए इस विस्फोट के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए. दरअसल इलाक़े में एक भूकंप की वजह से यह विस्फोट हुआ बताया गया है. विस्फोट एक खदान में ज़मीन के 242 मीटर नीचे हुआ. कोयला खदान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हमने इतनी बड़ी दुर्घटना कभी नहीं देखी है." इस तरह की दुर्घटनाएँ चीन में सामान्य मानी जाती हैं. सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 2004 में खदानों में विस्फोटों, बाढ़ और आग की घटनाओं में पाँच हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए. सोमवार को हुआ विस्फोट सबसे भयंकर था. उससे पहले पिछले साल नवंबर में शानक्सी प्रांत में एक खदान में गैस विस्फोट में 166 लोगों की जानें चली गई थीं. चीन में दो तरह की खदानें हैं. एक वो जो काफ़ी बड़ी हैं और जिनका संचालन सरकार करती है. इन्हें आमतौर पर सुरक्षित समझा जाता है. दूसरी वो जो निजी क्षेत्र की हैं और उन्हीं में ज़्यादातर मौतें होती हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||