BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 दिसंबर, 2004 को 16:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'चीन पर लगा प्रतिबंध नहीं हटेगा'
News image
1989 में थियानमन स्क्वेयर में छात्रों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के बाद प्रतिबंध लगाया गया था
यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह 15 साल पहले चीन पर लगाए गए हथियारों की ख़रीद और बिक्री संबंधी प्रतिबंध को हटाने के लिए तैयार नहीं है.

ये प्रतिबंध 1989 में थियानमन स्क्वेयर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर उसकी कार्रवाई के बाद लगाया गया था लेकिन चीन अब चाहता है कि इसे हटाया जाए.

लेकिन यूरोपीय संघ और चीन के संयुक्त बयान में कहा गया है बीजिंग यूरोप के इस वादे का स्वागत करता है कि प्रतिबंध हटाने की दिशा में काम किया जाएगा.

उधर अमरीका ने धमकी दी है कि यदि यूरोप प्रतिबंध हटाता है तो वह यूरोप के साथ रक्षा मामलों के संबंध में सहयोग को सीमित कर देगा.

News image
थियानमन स्क्वेयर पर हज़ारों छात्रों ने लोकतंत्र स्थापित करने के समर्थन में प्रदर्शन किया था

फ़्रांस और जर्मनी चाहते हैं कि प्रतिबंध हटा लिया जाए लेकिन कुछ अन्य यूरोपीय संघ देश इस बारे में काफ़ी सतर्कता बरत रहे हैं.

वेन जियाबाओ हेग में

यह विवाद उस समय उठा है जब चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ सम्मेलन में भाग लेने कि लिए हेग पहुँचे हैं.

नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री बर्नार्ड बॉट ने कह दिया है कि फ़िलहाल ये प्रतिबंध हटाया नहीं जाएगा.

लेकिन चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ का कहना है कि प्रतिबंध शीत युद्ध के समय लगाया गया था और ये यूरोपीय संघ और चीन की वर्तमान भागीदारी और वास्तविकता को नहीं दर्शाता.

 ये बात साफ़ है कि कुछ देश प्रतिबंध हटाना चाहते हैं. लेकिन कुछ देशों को मानवाधिकार से जुड़े मामलों की चिंता है. साथ ही चिंता प्रशांत महासागर के इलाक़े की स्थिरता को लेकर भी है
हाविए सोलाना की प्रवक्ता

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना की प्रवक्ता क्रिस्टीना गैलैच मानती हैं कि इस मुद्दे को लेकर यूरोपीय संघ में मतभेद हैं

उनका कहना है, "ये बात साफ़ है कि कुछ देश प्रतिबंध हटाना चाहते हैं. लेकिन कुछ देशों को मानवाधिकार से जुड़े मामलों की चिंता है. साथ ही चिंता प्रशांत महासागर के इलाक़े की स्थिरता को लेकर भी है."

बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता जोनाथन मार्कस कहते हैं कि दरअसल, यूरोपीय संघ पर अमरीका का काफ़ी दबाव है कि हथियारों की ख़रीद फ़रोख़्त का ये प्रतिबंध न उठाया जाए.

अमरीका की चिंता ताइवान और प्रशांत महासागर के इलाक़े में सामरिक और कूटनीतिक स्थिति को लेकर है.

क्रिस्टीना गैलैच अमरीकी दबाव को स्वीकार करते हुए कहती हैं, "हाँ, हमें इस बात का एहसास है कि अमरीका दबाव बना रहा है. लेकिन यूरोपीय संघ के देश इस मुद्दे पर बहस करने के बाद सहमति बनाकर अपना फ़ैसला ख़ुद लेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>