|
चीन की खदान में 25 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं डेढ़ सौ से अधिक लोग फँसे हुए हैं. वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उनका फँसे हुए लोगों से संपर्क टूट गया है. इन लोगों को बचाने पहुँचा दल अपना काम इसलिए न कर पाया क्योंकि खदान में उतरने के बाद उसे धूँए और गैस का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खदान से धूँआ निकल रहा है. खदान के आठ किलोमीटर अंदर विस्फोट हुआ. इसके बाद खदान के मुँह के पास काम कर रहे 120 कर्मचारी बचकर सुरक्षित बाहर निकल आए. चीन की खदानों में ऐसे हादसों में हर साल सैकड़ों लोग इसलिए मारे जाते हैं क्योंकि माना जाता है कि वहाँ सुरक्षा प्रबंध ठीक नहीं हैं. हाल में ऐसी ही एक कोयला खदान में विस्फोट में 56 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||