|
चीन की एक खदान में धमाका, 33 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी चीन की एक कोयला खदान में हुए गैस धमाके में 33 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को यांगक़ुआन शहर के निकट स्थित इस खदान में धमाका हुआ था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार धमाके के कारण शुरू में 28 खनिकों की मौत हो गई जबकि पाँच अन्य खनिक उस समय मारे गए जब वे राहत कार्य में जुटे थे. धमाका गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद चार बजे के आसपास हुआ. घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. पिछले महीने भी शान्शी प्रांत में स्थित एक कोयला खदान में हुए धमाके में 166 खनिकों की मौत हो गई थी. जिसे पिछले एक दशक के दौरान सबसे बड़ी घटना माना गया था. पिछले महीने की घटना पिछले महीने केंद्रीय चीन के शान्शी प्रांत में हुए धमाके में 166 खनिक मारे गए थे. पहले सिर्फ़ 63 खनिकों के मारे जाने की ख़बर आई थी. जबकि 103 खनिक लापता थे. बाद में सरकारी अधिकारियों ने इनके भी मारे जाने की पुष्टि कर दी. ज़हरीले धुएँ और आग के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आई और लापता खनिकों को बचाया नहीं जा सका. पहले रिपोर्टों में बताया गया था कि सुरक्षा ख़तरे के बावजूद इस खदान को खुला रखा गया. एक सप्ताह पहले इस खदान में आग लगने की घटना हुई थी. चीन के एक अख़बार चाइना यूथ डेली ने बताया है कि इस घटना के बाद कुछ खनिकों ने काम पर आने से इनकार कर दिया था. लेकिन इस खदान के अधिकारियों ने उन्हें सज़ा देने की धमकी दी. जब इस खदान में विस्फोट हुआ उस समय वहाँ क़रीब 300 खनिक काम कर रहे थे. तीन साल पहले इसी खदान में एक धमाका हुआ था जिसमें 38 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||